Ravi Kishan Commentary In IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) का आगाज हो चुका है। ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एमएस धोनी (MS Dhoni CSK Team) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी है। इस मुकाबले से पहले सेरेमनी का आगाज बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मि मंदाना के ठुमको से हुआ। वहीं इस दौरान सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीतते नजर आए। बता दे आईपीएल 2023 का पहला मैच (IPL 2023 Match) नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस चीज ने लोगों का दिल जीता वह भोजपुरी कॉमेंट्री है, जिसे सुनकर आईपीएल में भोजपुरी भाषा के नाम का गर्दा उड़ा।
भोजपुरी में हुई की IPL 2023 कॉमेंट्री
आईपीएल 2023 की ओपनिंग काफी शानदार तरीके से हुई। इस दौरान ओपनिंग मैच में रवि किशन भोजपुरी में कॉमेंट्री करते नजर आए। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में रवि किशन ने काफी जबरदस्त अंदाज में कॉमेंट्री की और हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लि।या उनकी यह कॉमेंट्री इतनी शानदार थी कि वह इस समय हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है और हर कोई रवि किशन की कमेंट्री का कायल हो गया है।
#GTvCSK koi bhi jeete, aaj ke winner hamare lallantop Bhojpuri commentators hai, on debut! #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/OrrLGMDm79
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2023
कैसा रहा IPL 2023 का पहला मैच (GT vs CSK Match Highlight)
वही बात इस मैच की करें तो इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की सीएसके टीम ने 7 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी टीम मैच नहीं जीत सकी। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पांड्या की टीम ने 5 विकेट गवांकर आखरी ओवर की दूसरी गेंद पर ही मैच को अपने नाम कर लिया और इसी के साथ धोनी की टीम को 5 विकेट से करारी हार दी।