Shubman gill with Sara Tendulkar: आईपीएल 2023 अपने अंतिम चरण पर है। इस लीग का अंतिम मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वही आरसीबी की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत 198 रनों का स्कोर सामने वाली टीम को दिया।
गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में एंट्री
इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गुजरात की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी से मैच का पूरा रुख ही बदल कर रख दिया। शुभमन गिल की शतकीय पारी के साथ-साथ विजय शंकर का अर्धशतक टीम की जीत की वजह बना। ऐसे में गुजरात की टीम काम मिडिल ऑर्डर भले ही थोड़ा स्लो रहा, लेकिन अंत में जीत उन्हें ही हासिल हुई और इसी के साथ पॉइंट टेबल पर गुजरात की टीम एक और नंबर ऊपर आ गई। साथ मुंबई इंडियंस को भी प्लेऑफ में खेलने का मौका मिल गया।
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में एंट्री
गुजरात की जीत पर मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर नेटीजंस अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सागर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए एक मजेदार मीम शेयर किया है, जिस पर कमेंट करने वालों की भरमार आ गई है। इस सोशल मीडिया यूजर ने 3 ईडियट्स फिल्म का एक पोस्टर इस्तेमाल करते हुए उस पर- सारी उम्र हम हार-हार के जी लिये, एक ट्रॉफी तो अब हमें जीतने दो… जीतने दो… लिखते हुए पोस्ट किया है। अब ऐसे में इस यूजर का ताना किस टीम पर है, यह तो आप समझ ही गए होंगे, लेकिन इस पर कमेंट करने वालों के रिएक्शन और भी ज्यादा मजेदार है।
विराट कोहली पर भारी पड़ा शुभ्मन गिल का शतक
बता दे लिखे हुए आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात की टीम ने काफी धमाकेदार मैच खेला। इस दौरान जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने शतक लगाया, तो वही गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल में धुआंधार 100 रन जड़े और उनके 100 रन विराट कोहली के 100 रन पर भारी पड़े। टीम भले ही मिडिल गेम के दौरान स्लो रही हो, लेकिन अंत रिजल्ट टीम के खेमे में गया। इस दौरान शुभ मान गिल ने 52 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 104 रनों की धुआंधार पारी खेली।
.@CameronGreen_ & @ShubmanGill batted well for @mipaltan. ????
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 21, 2023
Amazing innings by @imVkohli too to score back-to-back 100’s. They all had their methods & were in the class of their own.
So happy to see MI in the playoffs. Go Mumbai. ???? #AalaRe #MumbaiMeriJaan #IPL2023 pic.twitter.com/D5iYacNEqc
सचिन के एक ट्वीट से तिहरा निशाना
वहीं गुजरात टाइटंस की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक काफी मजेदार ट्वीट किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने स्टेट में जिस अंदाज में शुभमन गिल की तारीफ की उसे लेकर नेटिजंस काफी अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा- विराट कोहली की तरफ से इस सीजन में बैक टू बैक 100 रन बनाए। उनका खेलने का अपना अलग ही तरीका और अपनी एक अलग ही क्लास है। हालांकि इस दौरान उन्होंने आखिरी लाइन में मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में एंट्री पर खुशी जाहिर की।
Kya mtlb ki paaji ne subhmaan ko kaha ki Jeet jaaoge toh Sara ka haath tumhare haath mein de doonga ????????
— sourav kumar (@souravk70320047) May 21, 2023
जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- क्या मतलब कि पाजी ने शुभमन गिल को कहा कि जीत जाओगे, तो सारा का हाथ तुम्हारे हाथ में दे दूंगा… अब ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए दिया गया नेटीजंस का यह रिएक्शन काफी धमाका मचा रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024