होटल के कमरों में क्यों बिछाई जाती है सफेद चादर, क्या जानते है इसके पीछे की वजह?

Why white sheet is spread in the hotel: जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो अगर हमारी घूमने की ट्रिप एक दिन से ज्यादा की हो, तो होटल बुक करना और होटल में रहना लाजमी हो जाता है। ऐसे में होटल में रहते हुए क्या कभी आपके दिमाग में यह बात आई है कि आप जब भी किसी होटल रूम में रुकते हैं तो उस रूम में आपकी बेडशीट से लेकर आप की ओढ़ने वाली चद्दर और आपकी तकिया सभी का कलर सफेद रंग का होता है… आखिर इसके पीछे की वजह होती है? अगर नहीं पता तो आइए इसके पीछे की असल वजह हम आपको बताते हैं।

होटल में क्यो बिछाई जाती है सफेद रंग के चदर-तकिया

जब होटल के रूम में सफेद रंग की चादर, सफेद तकिया और सफेद बेडशीट नजर आती है, तो सबसे पहले दिमाग में यह घूमता है कि आखिर यह सफेद क्यों बिछाते हैं। सफेद रंग की हर चीज सबसे ज्यादा जल्दी गंदी होती है, तो यह कलर फुल बेड शीट का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं?

 

दरअसल होटल वाले सफेद रंग की बैडशीट का इस्तेमाल भी इसी लिए करते हैं, क्योंकि यह बहुत जल्दी गंदी हो जाती है और इस पर दाग धब्बे और गंदगी पहली ही नजर में साफ दिख जाते हैं। ऐसे में अगर होटल रूम की बैडशीट, तकिया और चद्दर सफेद रंग की हो तो उसकी सफाई ग्राहक को संतुष्ट कर देती है। उसकी चमक ग्राहक को वहां के साफ-सुथरे माहौल के बारे में बता देती है।

सफेद रंग की सफाई करती है ग्राहक को संतुष्ट

होटल का रूम जितना साफ नजर आता है, कमरे में रुकने वाला व्यक्ति उसकी साफ-सफाई के साथ-साथ वहां के वातावरण को लेकर भी उतना ही निश्चित और संतुष्ट महसूस करता है। इसके अलावा सफेद चादर-बैडशीट का एक और कारण होता है। दरअसल होटल में साफ-सफाई के दौरान सारी बैडशीट एक साथ धुलवाई जाती है। ऐसे में सफेद रंग होने के कारण सभी को एक साथ धोया जा सकता है, जिससे किसी भी चद्दर, तकिए आदि में कलर फैलने या एक से दूसरे के कलर के लगने का भी डर नहीं रहता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।