बची रहे ‘इंसानियत’, इसलिए इन स्‍टार्स ने ठुकराए करोड़ों का ऑफर

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पैसा कमाना ही हो गया है। पैसे कमाने के लिए कुछ लोग इंसानियत को ताक पर रख देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश के कई हिस्सों में ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी किसी गलत बातों या गलत कामों से समाज में क्या संदेश जाएगा या फिर दूसरों को कितना नुकसान हो सकता है क्योंकि उनके लिए बस एक ही चीज है “ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया”। लेकिन कुछ ऐसे भी उदाहरण है जिन्होंने पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण इंसानियत को समझा। आज हम ऐसे ही कुछ टीवी और फिल्मी कलाकारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने करोड़ों रुपए की डील को सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया कि उनकी वजह से  लोगों के बीच कोई गलत संदेश ना पहुंचे।

अविका गौर

बालिका वधू फेम अविका गौर ने टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन की डील को ठुकरा दिया। उनका मानना है हमे टीवी पर कई सालों से ऐसे विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं जहां गोरा होने को ही सुंदर माना जाता है। लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। उनका कहना है कि गोरा होना आपकी पर्सनैलिटी को अच्छा नहीं बनाता आपके काम की नैतिकता, आपकी प्रतिभा, आपकी सोच ही आपकी पूरी पर्सनालिटी है। अविका गौर कहती है कि ऐसे प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करना चाहिए। युवाओं के दिमाग पर इस तरह की नकली सोच का बहुत असर पड़ सकता है।

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस बात का कई बार जिक्र कर चुकी हैं की वह लिंगवाद और जातिवाद या किसी भी तरह के भेदभाव को बढ़ावा देने वाले प्रोडक्ट से कभी नहीं जुड़ती है। उन्होंने इस तरह की कई ऐड फिल्म  के ऑफर को ठुकराए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम आता है। उन्होंने भी फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से मना कर दिया था। उनका कहना था वह किसी भी इस तरह के विज्ञापन का हिस्सा नहीं बनेंगे जिससे समाज के लोगों पर नेगेटिव असर पड़े। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस ऐड के लिए सुशांत सिंह राजपूत को तकरीबन 15 करोड़ ऑफर हुए थे।

कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत की तरह कंगना रनौत को भी गोरा होने की क्रीम के विज्ञापन के ऑफर मिले थे। लेकिन उन्होंने इस ऐड को करने से मना कर दिया। कंगना का कहना था कि उन्हें कभी फेयर और फेयरनेस क्रीम क्यों लगाएं इसका चक्कर समझ ही नहीं आता। आपको बता दें कि कंगना को यह ऐड करने के लिए तकरीबन दो करोड़ रुपए ऑफर हुए थे।

रणदीप हुड्डा

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि पता नहीं लोग गोरा क्यों होना चाहते हैं। लोग जैसे हैं, जो भी रंग हैं, वैसे ही खूबसूरत लगते हैं। लेकिन मुझे गोरेपन के पीछे की दौड़ समझ नहीं आती  उन्होंने बताया कि उन्हें फेयरनेस क्रीम के लिए कई ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने सब को ठुकरा दिया।

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता रणबीर कपूर ने करियर के शुरुआत में ही इस बात को तय कर लिया था कि वह कभी भी किसी फेयरनेस प्रोडक्ट के विज्ञापन का हिस्सा नहीं बनेंगे। क्योंकि इससे लिंगवाद और जातिवाद पर गहरा असर पड़ सकता है।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके परिवार में उन्हें कई लोग “काली” कहते थे। आपको बता दे प्रियंका चोपड़ा ने फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करती थी। लेकिन जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि लोग जैसे हैं वैसे ही ठीक है तो उन्होंने क्रीम को एंडोर्स करना बंद कर दिया।

Manish Kumar

Leave a Comment