बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, अब टाटानगर से आरा के लिए चलेगी ट्रेन, सफर होगा आसान

Indian Railway: आरा से टाटानगर का सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अब आरा टाटा एक्सप्रेस का परिचालन बक्सर से होगा. झारखंड से बक्सर डायरेक्ट जुड़ जाएगा.03649/50 बक्सर बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन अब बक्सर के बजाय आरा तक चलेगी. रेलवे के द्वारा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब टाटा आर एक्सप्रेस आरा के बजाय बक्सर से चलेगी. इस ट्रेन के नए स्टॉपेज के लिए विभाग के द्वारा कार्रवाई पूरी कर ली गई है.

जानिए टाइमिंग( Indian Railway)

टाटा आरा एक्सप्रेस सुबह 08:15 में टाटा से चलकर रात के 20:30 में आरा पहुंचेगी. आरा से यह ट्रेन 20:40 में चलकर 22:50 में बक्सर पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन डाउन में सुबह के 03:30 में बक्सर से खुलकर 05:00 आरा होते हुए शाम 17:20 को आरा पहुंचेगी.

सफर में होगी आसानी

रेलवे ने जानकारी दिया है कि इस टॉपिक शुरू होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है. टाटा से बक्सर तक ट्रेन का सीधा संचालन होने से लोगों को सफर करने में आसानी होगा. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में लोग झारखंड की यात्रा करते हैं. टाटानगर के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने से लोगों को यात्रा करने में परेशानी होती थी. लेकिन अभी इस ट्रेन का संचालन होने से लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार रोजाना टाटा के लिए बक्सर से 7 बस चलाई जाती है. ऐसे में अब ट्रेन चलने से हजारों लोगों को सफर में आसानी होगी और कम किराए में सफर तय होगा. आपको बता दे कि झारखंड के लिए बक्सर से यह पहली सीढ़ी ट्रेन है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

डुमराव में होगा ट्रेन का स्टॉपेज

रघुनाथपुर और बिहिया में इसका स्टॉपेज होगा. लेकिन अभी इन स्टेशनों पर स्टॉपेज के लिए PR जारी नहीं हुआ है. बक्सर बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन और टाटा बक्सर एक्सप्रेस का PR अभी जारी नहीं किया गया है. बक्सर टाटा ट्रेन का ठहराव आरा बक्सर के बीच बिहिया में भी हो सकता है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह को मारने जानकारी दिया कि टाटा एक्सप्रेस का एक्सटेंशन बक्सर तक कर दिया गया है. इससे हजारों लोगों को सफर में लाभ मिलेगा.

Share on