पटना से हावड़ा तक बिछाई जायेगी तीसरी रेललाइन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से भी जाएगा जोड़ा, सुफरफास्ट होगा रूट

Patna Howrah third rail line: बिहार की राजधानी पटना के पटना जंक्शन से हावड़ा तक तीसरी रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के बाद मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव कम हो जाएगा, जिससे न सिर्फ यात्रियों के समय में बचत होगी बल्कि रेलवे ट्रेन की औसत स्पीड में भी प्रति घंटा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा वृद्धि होगी। बता दें ये जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की ओर से साझा की गई है, जिसमें अधिकारियों ने कहा है कि पटना जंक्शन से झाझा स्टेशन तक पहले चरण में रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। इस काम के पूरा होने के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जंक्शन का सर्वे भी किया जाएगा।

patna se howrah third rail line

तीसरी रेललाइन से क्या रेलवे को होगा फायदा?

दानापुर मंडल के अधिकारियों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक तीसरी रेलवे लाइन को बिछाने से पहले रेलवे इसके फायदे और नुकसान का भी आकलन कर रहा है। रेलवे की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि तीसरी रेलवे लाइन बनने के बाद इस से गुजरने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस माल गाड़ियों और पैसेंजर्स की संख्या में कितना इजाफा हो सकता है और इससे रेलवे की आय में कितनी बढ़ोतरी होगी।

Patna Howrah third rail line

whatsapp channel

google news

 

नुकसान का भी हो रहा आकलन

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे इस बात का भी आकलन कर रहा है कि इसके निर्माण में होने वाले खर्च की भरपाई करने के लिए रेलवे को कितना समय लगेगा। ऐसे में रेलवे का नुकसान कम, फायदा ज्यादा हो इस बात के मद्देनजर खासतौर से सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के बाद ही इसके निर्माण पर रेलवे बोर्ड की ओर से इस तीसरी लाइन को बिछाने की रजामंदी मिलेगी।

इस लाइन पर चलेंगी कौन-कौन सी ट्रेनें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी रेलवे लाइन पर वंदे भारत, राजधानी और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके अलावा इस रेलवे लाइन पर संपूर्ण क्रांति सहित एक दर्जन तक ऐसी ट्रेनें भी चलेंगी, जो दिल्ली, बनारस, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, नोएडा, इंदौर जैसे शहरों से आएंगी। इसका फायदा सीधे तौर पर इन शहरों से आवागमन करने वाले लोगों को मिलेगा।

Share on