ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चढ़ने पर लगेगा फाइन, जुर्माने से बचने के लिए करें यह काम

भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है और यहां से यात्रा करना सुविधाजनक होता है। भारत का तमाम राज्य एक दूसरे से ट्रेन जरिए जुड़ा हुआ है यही वजह है कि लोग ट्रेन से यात्रा करना सुविधाजनक मानते हैं। लेकिन लगेज को लेकर (Indian Railway Luggage Rules) भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना आवश्यक है।

ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर बनाया गया है नियम:- Indian Railway Luggage Rules

ज्यादा सामान लेकर आप अगर ट्रेन में चढ़ जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है इसलिए रेलवे के लगेज रूल्स की जानकारी आपको होनी चाहिए। अगर आपके पास ज्यादा समान है तो आपको ट्रेन में लगने वाले लगेज वैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: भारतीयों के लिए खुशखबरी! मामूली खर्चे मे करें इन देशों की सैर, नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत

रेलवे के नियम के अनुसार अलग-अलग श्रेणियां में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक का भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्बे में रखकर सफर कर सकते हैं। रेलवे ने कोच के हिसाब से वजन को निर्धारित करके रखा है और इससे ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगता है। बता दे कि यात्री स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक, एसी टू टीयर में 50 किलो तक और फर्स्‍ट क्‍लास एसी में 70 किलो तक वजन का सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं. 

whatsapp channel

google news

 

वजन के साथ सामान का आकार भी है निर्धारित

यात्री का निश्चित सीमा से अधिक वजन का सामान होने पर जुर्माना लग सकता है। वहीं इंडियन रेलवे वजन के साथ सामान का आकार भी निर्धारित कर रखा है. आप अगर निश्चित आकार से बड़ा सामान लेकर जाते हैं तो भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि यात्री को 100 सेमी. X 60 सेमी. X 25 सेमी. (लंबाई X चौड़ाई X ऊंचाई) आकार के ट्रंक, सूटकेस और बॉक्स व्यक्तिगत सामान के रूप में ले जाने की अनुमति दी गई है.

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

कैसे लगेज वैन मे बुक करें सामान

लगेज वैन में अपना सामान रखने के लिए बुकिंग दो तरह से आप कर सकते हैं। ट्रेन का टिकट बुक करते समय ही लगेज बुक कराया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय में भी सामान लैगेज वैन के लिए बुक कराया जा सकता है। लगेज का न्यूनतम चार्ज 30 रुपए होता है और सामान के शुल्क वजन के आधार पर इसे चुकाना होता है।

Also Read: 89 साल पहले एक आइस्क्रीम के बराबर थी आप की साइकिल की कीमत, नहीं यकीन तो देख लें ये पुराना बिल

Share on