HDFC ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में किया बड़ा बदलाव, यूज़ करने से पहले जरूर जान ले यह बात

HDFC Credit Card: आप अगर एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखे हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह न्यूज़ बहुत जरूरी है। दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में एचडीएफसी बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। यह बदलाव एचडीएफसी के रेगलिया क्रेडिट कार्ड और मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा।

HDFC Credit Card: जानिए क्या है नया नियम

नए नियम के अनुसार आपका लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड से खर्च की जाने वाली रकम पर आधारित होगी। बैंक के तरफ से इस बारे में पहले भी कई तरह की जानकारी ग्राहकों को दी गई है। यदि आप दोनों क्रेडिट कार्ड में से किसी भी एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग-अलग लाऊंज तक पहुंचने के लिए एक तिमाही में कम से कम ₹1,00,000 या इससे ज्यादा अब खर्च करना पड़ेगा।

Also Read: 1963 में मात्र इतने पैसे प्रति लीटर मिलता था पेट्रोल, वायरल बिल देखकर हैरान रह गए लोग

रेगलिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर के लिए बनाया गया नियम

रेगलियां क्रेडिट कार्ड कस्टमर लाऊंज तक पहुंचाने के लिए आपको इसे जरूर फॉलो करना होगा। एक बार एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई लिमिटेशन पूरी हो जाने के बाद लाऊंज तक पहुंचने के लिए आपको रेगलिया स्मार्टबाय पेज >> लाउंज बेन‍िफ‍िट >> लाउंज एक्सेस वाउचर पर जाना होगा। यह ल‍िंक 1 दिसंबर 2023 से एक्‍ट‍िवेट है।

whatsapp channel

google news

 

हर महीने दो लाऊंज एक्सेस वाउचर का मिलेगा फायदा

अब हर महीने 2 लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए खर्च से जुड़ी लिमिट को पूरा करने पर एचडीएफसी मिलेनियम क्रेडिट कार्ड कस्टमर को मिलेनियम माइलस्टोन पेज के लिंक के साथ एक एसएमएस भेजेगा। यहां पर आप लोन सक्सेस वाउचर को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप बैंक के तरफ से तय किए गए खर्च लिमिट के अनुसार लाऊंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी डिटेल्स आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Also Read:  कैसे तय होते है सोने के गहने की कीमत? सोने के दाम के अलावे बिल मे जुड़ें होतें कई अन्य चीजों के दाम; समझे यहाँ

Also Read: हर सरकार को पसंद थी एंबेसडर की सवारी, जानते है इसकी वजह और कीमत

Share on