भारतीयों के लिए खुशखबरी! मामूली खर्चे मे करें इन देशों की सैर, नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत

Visa Free Traveling: कई बार ऐसा होता है हम कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं लेकिन वीजा पासपोर्ट आदि की परेशानी के वजह से हम घूम नहीं पाते हैं। अभी अगर कई देशों में घूमने के शौकीन है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की है। भारत का पासपोर्ट दिन प्रतिदिन ग्लोबल स्तर पर मजबूत होता जा रहा है क्योंकि अभी भारत के पासपोर्ट का रैंक 68 वां हो गया है।

51 देश ऐसे हैं जो भारत के लोगो को Visa on arrival की सुविधा प्रदान करते हैं। वही 24 ऐसे देश हैं जो भारत के लोगों को वीजा फ्री एंट्री देते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इन देशों में अगर भारत के लोग जाते हैं तो उन्हें खर्चा बेहद कम लगता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो- Visa Free Traveling

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें जानकारी दिया गया है कि दुनिया के कई देश ऐसे हैं जो भारतीयों को बिना वीजा एंट्री दे रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में इन देशों में आने-जाने के खर्चे के बारे में बताने वाले हैं।

इन देश में आने जाने का खर्चा इस प्रकार है

whatsapp channel

google news

 
  • थाईलैंड 20000
  • श्रीलंका 18 हजार
  • मॉरीशस 52000
  • कतर 30000
  • कजाकिस्तान 13000
  • मलेशिया 19000

आपको बता दे कि इन देशों में आने जाने का खर्चा बेहद कम है और यह देश भारतीयों के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं। इन देशों में आप अगर घूमने जाते हैं तो बेहद कम खर्चे में अच्छी तरह से घूम कर अपने देश वापस लौट सकते हैं। इन देशों में भारत की करेंसी काफी मजबूत है यही वजह है कि इन देशों में घूमने में परेशानी नहीं आती।

ये भी पढ़ें-  ये है देश के सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स, नहीं है कोई सालाना शुल्क, सिर्फ बचत ही बचत

Share on