टीवी दुनिया का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 खत्म हो चुका है लेकिन शो के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल काफी चर्चित हो गए हैं। फैंस से लेकर बड़ी बड़ी हस्ती तक उनसे इम्प्रेस हुए हैं। शो का हिस्सा बनने के बाद से ही दोनों की जिंदगी बदल गई है। दोनों को कई सारे ऑफर मिल रहे हैं। अब तक में दोनों के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और कई रिलीज होने को तैयार हैं।
पवनदीप और अरुणिता के फैन्स के लिए अब नयी खुशखबरी सामने आई है। अब अरुदीप (AruDeep) की जोड़ी को एक और बड़ा मौका मिला है। दोनों टीवी के नए शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 का हिस्सा होंगे। दरअसल शो के सोमवार वाले एपिसोड में राम यानी कि नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और प्रिया यानी कि दिशा परमार (Disha Parmar) की संगीत सेरेमनी हुई।
इस दौरान गाने का प्रोग्राम रखा गया जिसमें गाने का मौका पवनदीप और अरुणिता को मिला। ये एपिसोड सोमवार को टेलिकास्ट कर दिए गए। इस खबर के सामने आते ही अरुदीप के फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। बता दे उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अरुदीप ट्रेंड करने लगा है और फैंस एपिसोड के लिए एकदम बेसब्र हो गए हैं।
अभी हाल ही में अरुदीप का गाना ‘ओ सय्योनी’ रिलीज हुआ है जिसे हिमेश रेशमिया द्वारा कंपोज किया गया है। इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। अब यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। यह भी खबरें सामने आ रही है कि अरुणिता जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के लिए भी गाना रिकॉर्ड करने वाली हैं।