भारतीय कप्तान ने लिया संन्यास का फैसला! आखरी मैंच के खुलासे के साथ बताया कब होगा विदाई का दिन

Sunil Chhetri Retirement: करिश्माई स्ट्राइकर और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के सन्यास की खबर काफी लंबे समय से चर्चाओं में है। वही अब खुद सुनील छेत्री ने इस पर बड़ा बयान दिया है। 38 साल के भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई धुरंधर कहे जाने वाले सुनील छेत्री का कहना है कि- अभी फुटबॉल को अलविदा कहने का समय नहीं आया है, और ना ही इसके लिए उन्होंने कोई सीमा निर्धारित की है। वह इस उम्र में भी गजब की फुर्ती रखते हैं और टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। ऐसे में फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है।

सन्यास पर क्या बोलें कप्तान सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने संन्यास की खबरों को लेकर कहा- अभी मेरा खेल बाकी है। इसका अंदाजा सैफ चैंपियन के तीनों मैच में किए गए मेरे 5 गोल से लगाया जा सकता है। वही लेबनान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी छेत्री ने कहा था कि- वह नहीं जानते कि देश के लिए उनका आखिरी मुकाबला कब होगा और कौन सा होगा? वह अभी इस चीज को लेकर टारगेट बनाकर नहीं चल रहे। फिलहाल वह बस अगले मैच के बारे में सोचते हैं और अगले 10 दिनों के बारे में सोचते हैं। इससे आगे की उनकी कोई प्लानिंग नहीं होती। हालांकि इस दौरान उन्होंने सन्यास के मुद्दे पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- एक दिन तो लेना ही है, लेकिन वो दिन कौन सा होगा? इसके बारे में अभी नहीं सोचा।

सुनील छेत्री ने बताया- कब लेंगे संन्यास

भारतीय फुटबॉल के इतिहास में सुनील छेत्री का नाम सफल फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के तौर पर गिना जाता है। वह सबसे ज्यादा गोल बनाने के मामले में एशिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उनके नाम 92 गोल का रिकॉर्ड दर्ज है सुनील छेत्री ने कहा कि संन्यास का फैसला लेने के लिए उन्होंने खुद के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं। वह टीम के लिए योगदान दे पा रहे हैं या नहीं, गोल कर पा रहे हैं या नहीं, कड़ी ट्रेनिंग कर पा रहे हैं या नहीं… यह मानक तय करते हैं कि वह टीम के लिए ठीक है या नहीं। उन्होंने कहा जिस दिन मैं इन सब पर खरा नहीं उतरुंगा उस दिन सन्यास ले लूंगा।

परिवार भी लगा रहे सन्यास के कयास

इस दौरान सुनील छेत्री ने यह भी कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि सन्यास 1 साल बाद लेंगे या 6 महीने बाद लेंगे। उन्होंने कहा- कि मेरे परिवार में भी सन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। जब उनके परिवार वाले उनके सन्यास की बात करते हैं, तो वह मजाक के लहजे में अपने रिकॉर्ड बना देते हैं। ऐसे में यह तो साफ है कि सुनील छेत्री का अभी संयास लेने का कोई प्लान नहीं है। वही उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस भी यह बता रहा है कि अभी टीम इंडिया को उनकी जरूरत है।

Kavita Tiwari