Shikhar Dhawan Debut In TV Serial Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल इन दिनों खासा सुर्खियों में बना हुआ है… और ऐसा इसलिए क्योंकि शो में आए लीर के बाद कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। वही अब इसमें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की भी एंट्री होने वाली है। कुंडली भाग्य सीरियल के सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें शिखर धवन पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सेट से जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह गुंडों की पिटाई करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
कुंडली भाग्य में एंट्री करेंगे शिखर धवन
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ज़ी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाले हैं। दरअसल सीरियल में नजर आने वाली अंजुम फकीह ने हैंडसम क्रिकेटर शिखर धवन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है, जिसमें शिखर धवन पुलिस वाले के रूप में नजर आ रहे हैं। इस दौरान तस्वीर में उनके साथ अभिषेक कपूर भी है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं और शिखर धवन के कुंडली भाग्य में एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड भी है।
View this post on Instagram
बता दे अंजुम फकीह के अलावा खुद क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस शूट का एक वीडियो अपलोड किया है, जो सेट की शूटिंग के दौरान का है। इस वीडियो में शिखर धवन गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दबंग पुलिस वाले के अवतार में शिखर धवन का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को साझा करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा- आली रे आली, आता तुझी बारी आली…। शिखर धवन के इस वीडियो पर फैंस ने अलग-अलग अंदाज में कमेंट करते हुए कुंडली भाग्य में एंट्री को लेकर काफी एक्साइटमेंट जाहिर की है। बता दे टीवी सीरियल से पहले शिखर धवन फिल्म डबल एक्सल में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ काम कर चुके हैं।