टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच 2 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी जीत दर्ज करते हुए पहले ही बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 141 रनों के साथ अपने खाते में किया है। पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम में जहां खुशी है, तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है कि उनका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया है। इसके बाद से नेटिजंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा रितिका सजदेह को धोखा दे रहे हैं। क्या है यह पूरा मामला… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
वायरल हुआ रोहित शर्मा का अनारकली पोस्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इस दौरान टीम इंडिया जहां इस सीरीज में पहले से आगे चल रही है, तो वहीं इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। दरअसल हाल ही में रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह किसी से फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और कैप्शन में लिखा- ‘अनारकली का फोन आया था, आइसक्रीम खाना बहुत जरूरी है’
पत्नी रितिका सजदेह ने खोल दी सारी पोल
रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने काफी मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए उनकी पोल खोल दी और कमेंट सेक्शन में कुछ ऐसा लिखा कि इस पर फैंस ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिए। दरअसल रितिका सजदेह ने कमेंट सेक्शन में लिखा- लेकिन आप तो मुझसे बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि कॉफी मशीन ठीक है या नहीं…। वहीं अब रितिका का कमेंट काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं फैन अब रोहित शर्मा के पोस्ट पर मजे लेते हुए उनके अफेयर्स की चर्चा कर रहे हैं।
बता दे भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला मैच 20 जुलाई से शुरू होने वाला है। ये भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होगा। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।