इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति (Pakistani Politics Update) पर घमासान मचा हुआ है। इसी उठापटक में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल असेंबली (National Assembly) को बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में डिप्टी स्पीकर कासिम खान (Kasim Khan) सूरी द्वारा विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान कराए खारिज करने और साथ ही नेशनल असेंबली भंग करने के फैसले को असंवैधानिक करा दिया। स्वरा भास्कर (Swara Baskar) ने सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया (Swara Bhaskar On Pakistan Supreme court) दी थी।
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर मचा घमासान
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। बीते दिनों स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद उनका नाम न सिर्फ सुर्खियों में आने लगा, बल्कि साथ ही उन्हें इसके लिए रोल भी किया गया।
Looks like the Supreme Court of #Pakistan stood up for its country and citizens and not their government.. so apparently it is possible. Sigh!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 8, 2022
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा- ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट अपने देश और नागरिकों के लिए खड़ा है, ना कि उसकी सरकार के लिए…तो जाहिर तौर पर यह संभव है। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और स्वरा भास्कर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
चली क्यों नही जाती है आप? थोड़े साल गुज़ार कर तो आओ, फिर बात करेंगे।
— Ankit Shukla (@shuklaankit1) April 8, 2022
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के सपोर्ट में किया गया स्वरा भास्कर का पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा। इस दौरान कई लोगों ने न सिर्फ उन्हें ट्रोल किया, बल्कि कई ने तो पाकिस्तान चले जाने की सलाह भी दी। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- चली क्यों नहीं जाती हैं आप..थोड़े साल वहां गुजार आओ, फिर बात करेंगे। तो वहीं एक ने लिखा- इतना है तो पाकिस्तान ही चली जाओ, क्यों यहां परेशान हो रही हो।