इंडियन एक्ट्रेस ने की पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की तारीफ, लोगों ने कहा- ‘मैडम जी आपको लाहौर छोड़ आऊं’

इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति (Pakistani Politics Update) पर घमासान मचा हुआ है। इसी उठापटक में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल असेंबली (National Assembly) को बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में डिप्टी स्पीकर कासिम खान (Kasim Khan) सूरी द्वारा विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान कराए खारिज करने और साथ ही नेशनल असेंबली भंग करने के फैसले को असंवैधानिक करा दिया। स्वरा भास्कर (Swara Baskar) ने सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया (Swara Bhaskar On Pakistan Supreme court) दी थी।

Swara Bhaskar

स्वरा भास्कर के ट्वीट पर मचा घमासान

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। बीते दिनों स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद उनका नाम न सिर्फ सुर्खियों में आने लगा, बल्कि साथ ही उन्हें इसके लिए रोल भी किया गया।

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा- ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट अपने देश और नागरिकों के लिए खड़ा है, ना कि उसकी सरकार के लिए…तो जाहिर तौर पर यह संभव है। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और स्वरा भास्कर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के सपोर्ट में किया गया स्वरा भास्कर का पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा। इस दौरान कई लोगों ने न सिर्फ उन्हें ट्रोल किया, बल्कि कई ने तो पाकिस्तान चले जाने की सलाह भी दी। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- चली क्यों नहीं जाती हैं आप..थोड़े साल वहां गुजार आओ, फिर बात करेंगे। तो वहीं एक ने लिखा- इतना है तो पाकिस्तान ही चली जाओ, क्यों यहां परेशान हो रही हो।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।