इंडियन आर्मी ने Gadar 2 को दिया ग्रीन सिग्नल, जाने रिलीज से पहले आर्मी को क्यों दिखाई गई फिल्म?

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। वही अब इस फिल्म को डिफेंस मिनिस्ट्री से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है, जिसका मतलब सीधे तौर पर यह है कि फिल्म को लेकर आर्मी को भी किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है, ना ही इसके डायलॉग से और ना ही किसी सीन से…

डिफेंस मिनिस्ट्री को क्यों दिखाई गई ‘गदर 2

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आर्मी का किसी फिल्म से क्या लेना देना? आखिरी ये फिल्म डिफेंस मिनिस्ट्री को दिखाई ही क्यों गई? तो बता दे कि यह फिल्म भारतीय आर्मी पर आधारित है। फिल्म को रिलीज करने से पहले डिफेंस मिनिस्ट्री की प्रीरिव्यू कमेटी को इसे इसी लिए दिखाया गया है। इसकी खास स्क्रीनिंग के बाद गदर 2 के मेकर्स को काफी शानदार रिस्पांस मिला है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि गदर की तरह ही गदर 2 भी बड़े पर्दे पर बड़ा हंगामा मचाएगी।

क्यों लगे ‘गदर 2’ को 22 साल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें गदर का सीक्वल बनाने में इतना टाइम क्यों लगा। उन्होंने कहा मैं केवल गदर के नाम का इस्तेमाल कर उसका फायदा नहीं उठाना चाहता था। मैं चाहता था कि तारा सिंह और सकीना की असली कहानी जो पुरानी ही कहानी को आगे बढ़ा सके। मैंने करीब 50 कहानियां पढ़ी, लेकिन फिर किसी में भी मुझे वह बात नजर नहीं आई।

वहीं पुरानी कास्ट मचायेगी ‘गदर 2

बता दे गदर फिल्म के पहले पार्ट को एक बार फिर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। इसे दर्शकों से इतना प्यार मिला कि इसने 22 साल बाद भी रि-रिलीज होने के बाद एक बार फिर इसने करोड़ों की कमाई की। वही बात 22 साल बाद आ रहे इसके सीक्वल गदर 2 की करें, तो बता दें कि मेकर्स और डायरेक्टर ने इसकी स्टारकास्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं की है। ऐसे में लोग खुद इस फिल्म के पहले और दूसरे दोनों पार्ट से कनेक्ट कर पाएंगे। इस फिल्म में छोटे बच्चे जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ही 22 साल बाद फिल्म में तारा सिंह के बेटे का रोल निभाते नजर आएंगे। हालांकि इस दौरान फिल्म में कुछ नए चेहरे जरूर दिखाई देंगे, जो फिल्म की आगे की कहानी का हिस्सा बनेंगे।

Kavita Tiwari