CM Yogi And Hardik Pandya: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला खेल मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से फिलहाल बराबर कर लिया है। ऐसे में अब यह तो साफ है कि इस सीरीज का नतीजा आखिरी मैच के बाद ही क्लियर होगा। बता दे T20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला बेहद दिलचस्प था, जिसे देखने के लिए खुद मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए थे और भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था।
भारत ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
इसके बाद 100 रनों के लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवरों में 101 रनों के साथ जीत दर्ज की और 6 विकेट से न्यूजीलैंड को करारी मात देते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस दौरान मैच में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अपने धीरज के साथ आखिरी ओवर में काफी संभलकर मैच खेला और भारत की जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपना मुरीद बना लिया।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath felicitated Team India after the second T20I! pic.twitter.com/MWnakHz1z9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2023
मैच देखने मैदान में पहुंचे योगी आदित्यनाथ
इस दौरान न्यूजीलैंड और भारत का मैच देखने योगी आदित्यनाथ खुद स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने पूरा मैच देखा और मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जीत की बधाई भी दी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ हार्दिक पांड्या को फूलों का गुलदस्ता देते हुए बधाई देते नजर आ रहे हैं। बता दे इस सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या है।
तीसरी मैंच पर टिकी सबकी निगाहें
वही बात सीरीज के आखिरी यानी तीसरे मैच की करें तो बता दे कि यह मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा, जिस पर इस सीरीज के जीत का दारोमदार है क्योंकि फिलहाल इस सीरीज के 3 में से 2 मैच में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर फिलहाल सीरीज पर अपनी बराबर की पकड़ बनाई हुई है।