ईशान किशन ने मौका मिलते ही वेस्टइंडीज को धो डाला, धमाकेदार रही पहले वनडे की टीम इंडिया की जीत

India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई है, जिसके पहले मैच में भारतीय धुरंधरों ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को 5 विकेट से हरा दिया है। 27 जुलाई को ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने 22 ओवर और 5 बोलों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में पहले से ही 1-0 के साथ बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को भी इसी मैदान में खेला जाएगा।

ईशान किशन ने खेली शानदार पारी (India vs West Indies 1st ODI)

बता दें कि भारत की ओर से रनचेंज में ओपनर के तौर पर मैदान में उतरे ईशान किशन ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए। ईशान किशन ने इस दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकें और एक छक्के के दम पर यह स्कोर खड़ा किया। वहीं इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी 19 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वही सातवें नंबर पर बैटिंग करने मैदान में उतरे रोहित शर्मा 12 रन और रविंद्र जडेजा 16 रनों के नाबाद स्कोर रेट पर जीत का जश्न मनाते मैदान में नजर आए।

23 ओवर में ही सिमट गई थी कैरेबियाई टीम

बता दे वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 23 ओवर में ही सिमट गई थी। इस दौरान टीम सिर्फ 114 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। ऐसे में भारत के लिए वेस्टइंडीज के इस स्कोर रेट को हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। भारतीय धुरंधरों ने 22 ओवर और 5 गेंदों में हासिल करते हुए 115 रन बनाये और फिर जीत का जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के लिए तैयार हुआ धर्मशाला का स्टेडियम, Video में नजारा देखते ही बुक कर लेंगे मैच का टिकट

वहीं बात भारत के गेंदबाजों की करें तो बता दे कि चाइनामैन गेंदबाज कहे जाने वाले कुलदीप ने इस दौरान 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार एक-एक विकेट के साथ संतुष्ट दिखें। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला मुकाबला 29 जुलाई यानी शनिवार को होना है।

Kavita Tiwari