IND Vs Pakistan Match Latest Update: एशिया कप 2023 का भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से है। इस मैच को लेकर जहां क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है, तो वही दोनों टीमों में टेंशन की स्थिति बनी हुई है क्योंकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के कैंडी में मैच के दिन शनिवार को बारिश हो सकती है, जिसके चलते मैच के रद्द होने की संभावना बहुत ज्यादा है। बता दे कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच नेपाल के साथ खेला है, जिसमें अपनी धमाकेदार जीत के साथ पाकिस्तान पहले ही बढ़त हासिल कर आगे चल रही है।
क्या रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच(IND Vs Pakistan Match)?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है। इस दिन वहां पर 90 फीसदी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। ऐसे में मैच रद्द होना लगभग तय माना जा रहा है। इसका फायदा पाकिस्तान और बाबर आजम दोनों को मिल सकता है। weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक कैंडी में 2 सितंबर को सिर्फ बारिश ही नहीं होगी, बल्कि तेज हवाओं को लेकर भी पूर्वानुमान जताया गया है, जिसके चलते पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में अगर मैदान गीला होता है तो उसके सूखने की संभावना भी बेहद कम है। हालांकि श्रीलंका में अक्सर देखा गया है कि वहां पूरे मैदान को ढक दिया जाता है, ऐसे में बारिश रुकने के बाद मैच शुरू किया जा सकता है।
पाकिस्तान की टीम को मिलेगा बड़ा फायदा
भारत-पाकिस्तान मैच अगर रद्द होता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट दिए जाएंगे। मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है। ऐसे में जहां पाकिस्तान 2 मैच में 3 अंक के साथ बढ़त हासिल कर लेगा, तो वही बाबर आजम टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई भी कर लेगी। इसके बाद 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच के विजेता को टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम माना जाएगा। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप के मैदान में उतरी है, जिसमें वह पहले से ही पाकिस्तान से हार चुकी है और अब अगला मैच भारत के साथ है।
एशिया कप में उतरेंगे भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी-
- रोहित शर्मा (कप्तान),
- हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान),
- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,
- सूर्यकुमार यादव,
- तिलक वर्मा,
- केएल राहुल,
- ईशान किशन,
- रवींद्र जडेजा,
- शार्दुल ठाकुर,
- अक्षर पटेल,
- कुलदीप यादव,
- प्रसिद्ध कृष्णा,
- जसप्रीत बुमराह,
- मोहम्मद शमी,
- और मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान के खिलाड़ी
- बाबर आजम (कप्तान),
- शादाब खान (उप-कप्तान),
- अब्दुल्ला शफीक,
- फखर जमां,
- इफ्तिखार अहमद,
- इमाम उल हक,
- मोहम्मद हारिस,
- मोहम्मद रिजवान,
- शऊद शकील,
- आगा सलमान,
- फहीम अशरफ,
- मोहम्मद नवाज,
- मोहम्मद वसीम,
- हारिस रऊफ,
- शाहीन अफरीदी,
- नसीम शाह
- और उस्मां मीर।
ये भी पढ़ें - Asia cup 2023: चपरासी से भी कम है इस देश के क्रिकेटरों की सैलरी, पैकेज के आंकड़े ने चौकाया