जसप्रीत बुमराह की वापसी, अगली सीरीज के लिए टीम के साथ हुए रवाना, वायरल तस्वीरों के साथ हुआ खुलासा

Jasprit Bumrah In India Vs Ireland Match: इस साल का क्रिकेट शेड्यूल्ड पूरी तरह से पैक है। हाल ही में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल कर देश वापस लौटी है। वही वापसी के तुरंत बाद अब भारतीय टीम फ्लोरिडा के दौरे पर चली गई है, जहां टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड की टीम के साथ है। यहां पर टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। बता दे इस दौरान टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। चोट के बाद बुमराह 1 साल बाद वापस मैदान में लौट रहे हैं। ऐसे में फैंस की नजरे उनके मैदान में उतरने पर टिकी हुई है।

आयरलैंड के लिए रवाना हुए भारतीय धुरंधर

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय क्रिकेटरों की टीम आयरलैंड के साथ खेलने के लिए फ्लोरिडा रवाना हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर आयरलैंड के लिए रवाना हुए भारतीय धुरंधरों की एक तस्वीर साझा की गई है। इस तस्वीर में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह भी नजर आ रहे हैं। बता दे इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं।

जसप्रीत बुमराह और कृष्णा दोनों ही तेज गेंदबाज है और दोनों काफी लंबे समय से चोटिल भी थे, जिसकी वजह से वह टीम की कई बड़ी सीरीज में नजर नहीं आए। वही अब आयरलैंड सीरीज के साथ दोनों ने कम बैक किया है। दोनों चेहरों को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड के लिए हुए रवाना

आयरलैंड के लिए रवाना हुई पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो बता दें कि इस दौरान जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा टीम में शिवम दुबे भी नजर आएंगे। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम की तस्वीर में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह जितेंद्र शर्मा के अलावा रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई भीनजर आ रहे ।

मालूम हो कि आयरलैंड और भारत के बीच मुकाबला 18 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान दोनों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पहला मैच 18 अगस्त को, दूसरा मैच 20 अगस्त को और तीसरा मैच 23 अगस्त को होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।