लीजिये लॉन्ग ड्राइव का मज़ा ! दिल्ली-मुंबई से सीधा थाईलैंड जाएगी यह हाईवे; 70 फीसदी काम हुआ पूरा

India To Thailand Road : देश में सड़क और एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है. हर बड़े शहर के बीच शानदार एक्सप्रेस वे तैयार होने से आने जाने का समय भी घट रहा है. अब देश ही नहीं विदेश की यात्रा भी आप सड़क मार्ग से तय कर पाएंगे. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने. भारत की सबसे बड़ी सड़क प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जो तीन देशों को एक साथ जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

भारत से इन देशों की तय होगी दूरी (India To Thailand Road)

सड़क के जरिए भारत से चलकर मान्यामार और थाईलैंड तक आप सीधा पहुंच सकते हैं. इस हाइवे को इंडिया-मान्यामार-थाईलैंड ट्राइलैटरल हाइवे कहा जा रहा है. यह हाईवे 1360 किलोमीटर लंबा है और फोरलेन है. आपको बता दे की लुक ईस्ट पॉलिसी के तहत इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है और यह हाईवे भारत के असम से निकलकर मान्यमार के रास्ते थाईलैंड तक जाएगा.

जानिए क्या होगा फायदा

इस हाइवे के जरिए भारत और एशियाई देशों के बीच ट्रेड को बढ़ाया जा सकता है और इसके अलावा भारत और एशिया के बीच बना रहे फ्री ट्रेड कॉरिडोर को और मजबूत किया जाएगा. इससे बिजनेस ट्रेड, एजुकेशन और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. टूरिज्म के लिहाज से दिल्ली या मुंबई से सड़क मार्ग से चलकर भी थाईलैंड तक पहुंचा जा सकता है.

whatsapp channel

google news

 

तीन और देशो को जोड़ने की है योजना

भारत की तैयारी सिर्फ मांयमार थाईलैंड को जोड़ने की नहीं बल्कि भविष्य में तीन और देश को जोड़ने की है. भारत का लक्ष्य है कि कंबोडिया, लाओस और वियतनाम तक सड़क मार्ग का विकास हो. इसके साथ 3200 किलोमीटर की दूरी तय होगी. वियतनाम को वैसे भी ईस्ट और वेस्ट का इकोनामिक कॉरिडोर कहा जाता है. इस कॉरिडोर को तैयार होने से भारत के जीडीपी को सालाना 70 अरब डॉलर का फायदा होगा.

Share on