ये हैं देश की सबसे खूबसूरत IAS ऑफिसर, इनके आगे IAS टीना डाबी भी लगती है फीकी, देखिये तस्वीरें

राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपनी खूबसूरती तक हमेशा सुर्खियां बटोरती नजर आती है। टीना डाबी सोशल मीडिया (IAS Tina Dabi Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना डाबी के अलावा आईएएस ऑफिसर की लिस्ट में एक और ऐसी आईएएस का नाम शामिल है, जिसकी खूबसूरती (Most Beautiful IAS Officers In India) के आगे टीना डाबी भी फीकी नजर आती है। इनका नाम IAS स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) है।

IAS Smita Sabharwal

कौन है IAS स्मिता सभरवाल

स्मिता सभरवाल खूबसूरती के मामले में टीना डाबी को जबरदस्त टक्कर देती हैं। स्मिता को लोगों के बीच पीपल्स ऑफिसर कहकर बुलाया जाता है। स्मिता महज 23 साल की थी, जब उन्होंने आईएएस का पदभार संभाला था। स्मिता सभरवाल एक आईएएस अधिकारी के रूप में लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है।

IAS Smita Sabharwal

टॉपर है IAS स्मिता सभरवाल

आईएएस स्मिता सभरवाल ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई ऐसे अनुकरणीय काम किए हैं, जिसकी प्रशंसा चौतरफा हुई है। स्मिता का नाम देशभर में आईएएस उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। साथ ही यह भी बता दें कि स्मिता सभरवाल साल 2000 बैच की आईएएस टॉपर है। उन्होंने इस दौरान चौथी रैंक हासिल करते हुए अपनी कामयाबी के सफर पर चलना शुरू किया था।

IAS Smita Sabharwal

23 साल की उम्र में IAS बन गई भी स्मिता सभरवाल

बता दे स्मिता सभरवाल रिटायर्ड सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूर्वी दास की बेटी है। वह मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद से की थी। इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वूमेन से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। स्मिता सभरवाल अपनी आईएएस परीक्षा के पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई थी। हालांकि जब साल 2000 में उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी तो चौथा रैंक हासिल किया। इसके साथ ही महज 23 साल की उम्र में वह आईएएस ऑफिसर बन गई।

IAS Smita Sabharwal

तेलंगाना कैडर में आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्मिता सभरवाल को पहली पोस्टिंग चित्तौड़ के सब कलेक्ट्रेट के तौर पर मिली थी। इसके बाद उन्होंने कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वारंगल नगर निगम कमिश्नर और करनूल की संयुक्त कलेक्ट्रेट का पदभार भी संभाला था। स्मिता की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने अब तक जहां भी पदभार संभाला वहां अपने स्वभाव से हर किसी का दिल जीत लिया।

IAS Smita Sabharwal

मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली IAS अधिकारी है स्मिता

बता दे स्मिता मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी है। वर्तमान समय में वह तेलंगाना के सीएम के सचिव है। इसके अलावा वह सचिव, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग और मिशन भागीरथ के रूप में अतिरिक्त पदभार भी संभाल रही हैं।

Kavita Tiwari