खली से भी लंबे हैं पंजाब पुलिस के जगदीप सिंह, जमीन पर खड़े-खड़े छू लेते है छत; देखें PHOTOS

India’s Longest Man Jagdeep Singh Life Style: द ग्रेट खली का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनकी लंबी हाइट, उनके खानपान और उनकी फाइट के अलावा भी कई अलग-अलग चीजों के लिए प्रसिद्ध है। कद-काठी, लंबाई और भार के मामले में द ग्रेट खली हमेशा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में खली से भी लंबा एक शख्स है जो पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल पद पर काम करता है।। अगर नहीं जानते तो आइए हम आप को उनके बारे में डिटेल में बताते हैं इनका नाम कॉन्स्टेबल जगदीप सिंह है। यह हाइट के मामले में खली से 1 या 2 इंच नहीं, बल्कि पूरे 5 इंच ज्यादा लंबे है।

India Longest Man Jagdeep Singh

कौन है दुनिया का सबसे लंबा आदमी

जगदीप सिंह का नाम दुनिया भर में सबसे लंबे पुलिस वाले के तौर पर जाना जाता है। ये तो सभी जानते हैं कि द ग्रेट खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच है, लेकिन बता दें कि जगदीप सिंह की लंबाई उनसे पूरे 5 इंच ज्यादा यानी 7 फुट 6 इंच की है। जगदीप सिंह के आगे बाकी सभी दूसरे आदमी छोटे नजर आते हैं। मालूम हो कि सर समेत एक आम इंसान उनके कंधे तक भी नहीं पहुंचता।

India Longest Man Jagdeep Singh

whatsapp channel

google news

 

ये है दुनिया का सबसे लंबा पुलिस वाला

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर काम करने वाले जगदीप सिंह 39 साल के हो गए हैं। जगदीप सिंह को दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला कहा जाता है। यह सिर्फ हाइट के मामले में ही नहीं, बल्कि बजन के मामले में भी खली से ज्यादा है। इनका कुल वजन 190 किलोग्राम है। जगदीप सिंह की हाइट इतनी ज्यादा लंबी है कि यह जमीन पर खड़े रखकर भी घर की छत को छू सकते हैं। बता दे जगदीप सिंह 20 सालों से पंजाब पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल पद पर काम कर रहे हैं। जगदीप सिंह को देखने वाले लोग अक्सर उनकी लंबाई और कद काठी को देखकर हैरान हो जाते हैं।

India Longest Man Jagdeep Singh

विदेश से आते हैं इनके कपड़े और जूते

जगदीप सिंह की लंबाई, भार, कद-काठी सब कुछ दूसरे आम लोगों से बेहद अलग है। ऐसे में उन्हें अपने जीवन को नार्मल बनाने के लिए एक काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जगदीप सिंह के कपड़ों से लेकर जूते तक सब कुछ किसी भी आम दुकान पर नहीं मिलता, क्योंकि उनके कपड़ों का साइज और जूतों की लंबाई बहुत ज्यादा होती है। इसलिए उन्हें स्पेशल आर्डर करके ये सब कुछ विदेश से मंगवाने पड़ते हैं। बता दे जगदीप सिंह अपने विदेशी दोस्तों के जरिए स्पेशल आर्डर पर अपने कपड़े और जूते मंगवाते हैं।

India Longest Man Jagdeep Singh

क्यों किया ट्रैफिक पुलिस में ट्रांसफर

जगदीप सिंह की लंबाई की वजह से वह कभी किसी ऑटो रिक्शा, कार या बस में सफर नहीं कर पाते। जगदीप सिंह इतने लंबे हैं कि उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए अपनी बाइक से ही सफर करना पड़ता है। जगदीप सिंह काफी लंबे समय से पंजाब पुलिस में काम कर रहे हैं। हाल फिलहाल पंजाब पुलिस की ओर से उन्हें ट्रैफिक पुलिस विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके ट्रांसफर को लेकर पंजाब पुलिस का कहना है कि जगदीप सिंह की जरूरत थाने से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस विभाग को है, क्योंकि वह बड़े आराम से लोगों को अपनी बातों से समझा लेते हैं और लोग उनकी बात मान भी जाते हैं।

India Longest Man Jagdeep Singh

जगदीप सिंह ने फिल्मों में भी काम किया है

बता दे जगदीप सिंह खाली की तरह ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हेराफेरी, रंग दे बसंती, तीन थे भाई और वेलकम न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में जगदीप सिंह नजर आ चुके हैं। इसके अलावा जगदीप सिंह America got talent का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Share on