आज होगा India-West Indies का पहला मैंच, कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया- किसे कितने नंबर पर उतारेंगे

India Vs West Indies Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला टेस्ट मैच शुरु होगा। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच 12 से 17 जुलाई के बीच होगा। बता दे यह मैच भारतीय समय के अनुसार 7:30 पर डोमिनिका में शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल से लेकर शुभमन गिल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज नजर आने वाले हैं। खुद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की लिस्ट के साथ-साथ यह भी बताया है कि वह कब, किसे और कितने नंबर पर मैदान में उतारने वाले हैं।

वेस्टइंडीज की धरती पर यशस्वी जायसवाल का जलवा

आईपीएल 2023 में 48 की औसत और 163.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज की धरती से भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू कर रहे हैं। इस दौरान वह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वेस्टइंडीज के बोलरो के छक्के छुड़ाते नज़र आएंगे।

कितने नंबर पर आएंगे शुभमन गिल

वहीं अब तक बतौर ओपनर मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने उतर रहे शुभमन गिल इस दौरान तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। बता दे यह फैसला रोहित शर्मा ने किया है। रोहित शर्मा ने उनकी रैंकिंग को लेकर यह फैसला उनकी मर्जी से लिया है। उनका कहना है कि अब वह ओपनर के तौर नए चेहरे को उतारने की प्लानिंग कर रहे है।

वहीं अब तक टीम में नंबर 3 की पोजीशन पर मैदान में उतरने वाले चेतेश्वर पुजारा को फिलहाल टीम से बाहर कर दिया गया है। अपने इस फैसले को लेकर रोहित शर्मा का बताया कि गिल ने राहुल द्रविड़ से कहा कि वह मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहते हैं। इसलिए वह नंबर 3 पर आ रहे हैं। शुभमन गिल ने खुद कोच राहुल द्रविड़ से कहा कि वह अपने पूरे करियर में तीन नंबर और चार नंबर पर खेले हैं। ऐसे में उन्हें इस नंबर रैंकिंग पर खेलना बेहद पसंद है। फिलहाल इस लिस्ट से ऋतुराज गायकवाड का नाम अभी भी बाहर है। ऐसे में उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के बल्लेबाज खिलाड़ियों के नाम

  • रोहित शर्मा, कप्तान
  • यशस्वी जयसवाल,
  • शुभमन गिल,
  • विराट कोहली,
  • अजिंक्य रहाणे
  • और रविंद्र जडेजा को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।