IND vs PAK: 17 जुलाई को भारत और पाकिस्तान का होगा मुकाबला, कोलंबो में मचेगा बबाल, यहाँ देखें लाइव

इस वक्त श्रीलंका की सरजमीं पर इमर्जिंग एशिया कप चल रहा है। टूर्नामेंट 13 जुलाई से ही शुरू है और खिताबी मुकाबला 23 जुलाई को होना है। टीम इंडिया ने अपना मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध खेला था, जिसमें जीत हासिल हुई थी। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 17 जुलाई को होगा। इस दौरान इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी।

बता दें कि 17 जुलाई को इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का मुकाबला है। पाकिस्तान का मुकाबला यूएई टीम से है, वहीं नेपाल को भारत ए की टीम चुनौती देती नजर आएगी। पहला मैच दिन में और दूसरा मैच रात में होगा। दोनों मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। मालूम हो कि 13 जुलाई से शुरू हुए इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।

19 जुलाई को होगा सामना:

बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों चिर प्रतिद्वंदी है। जब दोनों क्रिकेट टीमें आपस में खेलती है तो मुकाबला रोमांचक होता है। 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि दोनों टीमें पहले मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है। वहीं दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की जीत की प्रबल उम्मीद है। इंडिया और पाकिस्तान जब खेलेगी तो जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाला है।

इस लीग के लिए इंडिया और पाकिस्तान की टीमें:

इंडिया: यश ढुल (कैप्टन), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान),निकिन जोस, साई सुदर्शन, रियान पराग, प्रदोष रंजन पॉल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), युवराज सिंह डोडिया, मानव सुथार, आकाश सिंह, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर, नितीश कुमार रेड्डी।

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कैप्टन सह विकेटकीपर), उमर बिन यूसुफ (वाइस कैप्टन), अरशद इकबाल, अमद बट, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम, मोहम्मद वसीम जूनियर,मुबासिर खान, साहिबजादा फरहान, कासिम अकरम, तैय्यब ताहिर, सईम अयूब, सुफियान मुकीम, शाहनवाज दहानी।