Ind vs Netherlands: रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगाते आपने जरूर देखा होगा परंतु कल वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के तरफ से 48 वां ओवर करने आए। हालांकि उस वक्त डच टीम की हार तय हो गई थी। रोहित शर्मा के पहले तीन गेंद पर बल्लेबाज ने एक-एक रन लिए। चौथी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे तेजा निदामनुरु ने छक्का लगा दिया। परंतु अगले ही गेंद पर रोहित शर्मा ने तेजा निदामनुरु को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रोहित शर्मा के पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने इनका कैच पकड़ लिया। इस तरह रोहित शर्मा तकरीबन 7 साल बाद वनडे फॉर्मेट में कोई विकेट लिए।
Ind vs Netherlands– रोहित शर्मा के बिकेट लेने पर झूम उठी पत्नी
रोहित शर्मा को बोलिंग देख हर कोई हैरान था परंतु इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सहदेव का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जैसे ही रोहित शर्मा ने विकेट झटका उनकी वाइफ रितिका खुशी से झूम उठी। वह अपने सिट पर से खड़े होकर चीयर करने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी इस वीडियो पर दे रहे हैं।
आइये देखिए वीडियो।
Wicket For Captain Rohit Sharma 💙😋🥺#INDvsNE #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/N1pJojegdZ
— Harshit 2.0 🇮🇳 (@46thCenturyWhen) November 12, 2023
कैसा रहा कल का मैच
इस मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत का बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी अर्ध शतक लगाए।
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है विराट कोहली की बहन भावना का परिवार, भाभी अनुष्का से है खास रिश्ता, देखें तस्वीरें
भारत के 410 रनों के विशाल स्कोर के खिलाफ नीदरलैंड की टीम ने 47.5 ओवर में मात्रा और 250 रह ही बना पाई। इस दौरान भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में जोडे।
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच
इस तरह भारतीय टीम अपना विजय रथ को आगे भी कायम रखते हुए लगातार 9 वां जीत दर्ज किया है। अब भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024