IND vs ENG: चकनाचूर हुआ अंग्रेजों का 20 साल का गुमान, टीम इंडिया ने गिन-गिन किया हिसाब बराबर

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अपने प्रचंड फार्म में नजर आ रही है। रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी तक टीम इंडिया ने एक भी मैच वर्ल्ड कप में नहीं हारा है। किसी भी टीम के पास टीम इंडिया का जवाब नहीं है। वही टीम इंडिया ने रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ जीत का सिक्सर लगा दिया है, यानी लगातार वर्ल्ड कप में अपना छठा मैच जीत लिया है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों को 230 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड के टीम महज 129 रन पर ही चारों खाने चित हो गई। भारतीय टीम पूरे 100 रन से मैच जीत कर अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। बता दें कि भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को विश्व कप में हराया है। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बारे में जिनके बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 20 साल गुरूर चकनाचूर कर दिया है।

IND vs ENG World Cup 2023

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की अहम पारी खेली। अपने 10 चौके  और तीन छक्के के बदौलत रोहित शर्मा ने संघर्ष कर  इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट देने में सफल रहे। उसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपना जलवा भी बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें- लॉंच को तैयार महिंद्रा थार 5-डोर, काफी ज्यादा बदल गया है लुक; जाने कब लॉंच हो रहा ये पावरफुल SUV

अनुभवी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चार विकेट दिलाया। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 5 विकेट लिए थे। शमी ने बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशीद और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बाकी रही सही जिम्मेदारी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निभाया। उन्होंने भारत के लिए पहला विकेट डेविड मालन के रूप में हासिल किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह में जो रूट को भी चलता किया। यही से इंग्लैंड टीम दबाव में आ गई।

Manish Kumar