Video Viral: ड्रेसिंग रूम में बुमराह-विराट कोच राहुल द्रविड की टांग खिचते आए नजर, वायरल हुआ विडियो; देखें

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 11 सितम्बर 2023, 6:10 अपराह्न

Ind-Pak match live: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण जब रुका हुआ था तो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली राहुल द्रविड़ के टांग खींचते नजर आए।

Ind-Pak match live: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के मजाकियां अंदाज को हर कोई जानता है। विराट कोहली अक्सर ड्रेसिंग रूम में सबके साथ मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। हाल फिलहाल उनके इस मस्ती-मजाक भरे अंदाज का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। बता दे यह वीडियो कुछ घंटे पहले का ही है, जब भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका हुआ था। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में खड़े विराट कोहली अपनी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ मजे लेते और उनकी टांग खींचते नजर आए।

विराट कोहली ने की राहुल द्रविड़ के साथ मस्ती(Ind-Pak match live)

भारत-पाकिस्तान के बीच आज सुपर 4 का मैच खेला जा रहा है। हालांकि शुरुआत में यह मैच बारिश के कारण रुक गया था। इसी दौरान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी कूल अंदाज़ में नजर आए। पहले वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके स्पोर्टस स्टाफ के साथ भी काफी हंसी-ठिठोली की।

राहुल द्रविड़ इस दौरान अपने साथ खड़े जसप्रीत बुमराह से कुछ कहते हैं, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं विराट कोहली अपनी इस बात के बाद हंसते-हंसते जमीन पर बैठ जाते हैं। हालांकि वीडियो में यह सुनाई नहीं दे रहा कि वह क्या कह रहे हैं, लेकिन उनके अंदाज से यह साफ पता चल रहा है कि वह अपने हेड कोच के ही मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के मस्ती भरे अंदाज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान मैच

बता दे भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला सुपर 4 मुकाबला 10 सितंबर को 24 ओवर और 1 गेंद पर रुक गया था। इस दौरान भारतीय टीम ने 147 रनों की पारी दो विकेट गंवाकर खेली थी। वहीं आज 4:00 बजे के करीब बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। टीम इंडिया 41 ओवर में 255 रनों की पारी खेल चुकी है। 6.22 की स्पीड से रन रेट बनाते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान को बड़ा स्कोर देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल मैदान की कमान विराट कोहली और केएल राहुल संभाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: आज भी भारत-पाक मैच पर बारिश का खतरा, रद्द हुआ मैच तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।