डॉक्टर हाथी से लेकर रीमा लागू तक, शो के बीच में ही इन सितारों ने दुनिया को कह दिया अलविदा

साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी बुरा रहा पिछले साल बॉलीवुड ने कई बड़े सितारों को खो दिया। सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े अभिनेता दुनिया छोड़ चले गए। लेकिन आज हम उन टीवी कलाकारों के बारे में बात करेंगे जो शो को बीच में ही दुनिया छोड़कर चले गए।

टीवी के बड़े पर्दे और छोटे पर्दे ने लोगों को हमेशा अपने से जोड़ कर रखा है। टीवी पर कई ऐसे धारावाहिक शो आते हैं जिनके जरिए कलाकारों ने घर-घर पहचान बनाई है। छोटे पर्दे के कलाकारों की लोकप्रियता किसी स्टार्स से कम नहीं होती है। छोटे पर्दे से भी इन्होंने खूब नाम कमाया है लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार रहे हैं जो शो के बीच में ही दुनिया छोड़ चले गए। इन कलाकारों की मौत से फैन्स हैरान रह गए। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए छोटे पर्दे के कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बात करते हैं।

रीमा लागू

रीमा लागू ने बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों जगह काम किया है। इन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की है। आपको बता दें कि रीमा लागू ने ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। वही उनकी  धारावाहिक सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ उनके करियर का हिट शो रहा। आपको बता दें कि जब रीमा लागू ‘नामकरण’ सीरियल में बड़ी भूमिका निभा रही थी तो अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

कवि कुमार आजाद

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कलाकार कवि कुमार आजाद का निधन 9 जुलाई 2018 को हार्टअटैक से हो गया था। आपको बता दें कि डॉक्टर हंसराज हाथी लोगों के बीच काफी पॉपुलर थे। उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब डॉक्टर हाथी का किरदार अभिनेता निर्मल सोनी निभा रहे हैं।

रूबीना शेरगिल

इस लिस्ट में रूबीना शेरगिल का भी नाम है। आपको बता दें कि रूबीना शेरगिल महज 30 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ गई थी। रूबीना शेरगिल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं में सिमरन का रोल निभा रही थी। सीरियल की पार्टी के दौरान ही रुबीना को अस्थमा अटैक आया जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी में ही दम तोड़ दिया। इनके निधन से शो पर काफी असर पड़ा था।

गगन कंग और अरिजीत लवानिया

अरिजीत लवानिया और अभिनेता गगन कंग इन दोनों की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी। आपको बता दें कि टीवी शो महाकाली में अरिजीत नंदी की भूमिका में और गगन कंग देवराज इंद्र की भूमिका में थे।  दोनों उमराव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। उस दौरान दोनों 2 दिनों से लगातार शूटिंग कर रही थे। कार ड्राइव के दौरान उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई और दुर्घटना में इन दोनों कलाकारों की मौत हो गई।

नफीसा जोसेफ

1997 में मिस इंडिया रह चुकी नफीसा जोसेफ 26 साल की उम्र में  ही इस दुनिया से विदा हो गयी थी। कहा जाता है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते 2004 में उन्होंने अपनी जन दे दी थी । आपको बता दे नफीसा का जन्म 19 मार्च 1978 को हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। अपने जिंदगी के आखिरी समय में वह MTV शो से जुड़ी और इसी दौरान उनकी मौत हो गयी।

Manish Kumar

Leave a Comment