कौन बनेगा करोड़पति में बेगूसराय के सौरभ ने 13वें सवाल का जवाब देकर 25 लाख रूपया किया अपने नाम

बिहार के बेगूसराय के कुमार सौरभ सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सवालो का सही जवाब देकर 25 लाख रूपया जीता है। गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में उन्होंने 13वें सवाल का सही जवाब दिया और इसके साथ ही उन्होंने यह इनामी राशि जीत ली। 14वें सवाल पर उन्होंने अपनी समझदारी दिखाते हुए जोखिम नहीं लिया और खेल छोड़ दिया। इससे पहले बुधवार की रात प्रसारित इस शो के एपिसोड के अंत तक कुमार सौरभ ने 12वें सवाल सही का जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये की इनमी रकम पहले ही जीत चुके थे।

कौन बनेगा करोड़पति में बेगूसराय के सौरभ

सौरभ के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने की खबर से बेगूसरायवासी समय से पहले टीवी खोल कर बैठे गये थे। अमिताभ बच्चन ने जैसे ही सवाल किया कि काजर की कोठरी और भूतनाथ उपन्यास के लेखक कौन हैं, तो सभी की सांसें थम गई, लेकिन सौरभ ने बगैर लाइफ लाइन का उपयोग किये जवाब दिया देवकीनंदन खत्री और यह जवाब सही था, जिसके बाद बेगूसराय वासी ख़ुशी से झूम उठे।

कौन बनेगा करोड़पति में बेगूसराय के सौरभ

शो के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने सौरभ की अनकही कहानी सुनी तो उन्हें भी काफी ताज्जुब हुई। बेगूसराय जिला मुख्यालय के लोहिया नगर में चंद्रशेखर सिंह के घर दूसरे पुत्र के रूप में 18 फरवरी 1991 को सौरभ का जन्म हुआ। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बेगूसराय से ही हुई । 2005 में मैट्रिक और 2007 में इंटर करने के बाद उन्होने कोलकाता से बीटेक किया। इसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की और तीन साल पहले केनरा बैंक में दिल्ली में पीओ के पद पर नियुक्त किए गये। वे बैंक की नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं।

घर में पिता के नहीं रहने का मलाल

कौन बनेगा करोड़पति में बेगूसराय के सौरभ

कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने की प्रेरणा सौरभ को अपने बड़े भाई वैभव से मिली जो दिल्ली मेट्रो में काम कर रहे हैं। कुमार सौरभ को इस बात दुःख है कि इस अविस्मरणीय क्षण को देखने के लिए उसके पिता घर में मौजूद नहीं हैं। सौरभ के पिता चंद्रशेखर सिंह सात साल पुर्व एक अप्रैल, 2014 को घर से सब्जी लाने के लिए निकले थे, लेकिन फिर वे अपने घर नहीं लौटे हैं। उनका आज के तारीख में कोई अता -पता नहीं है

Manish Kumar