KBC 14: इस प्रतिभागी से ज्यादा चर्चा में रहीं उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड, देख अमिताभ बच्चन भी रह गए दंग

KBC2022: सोनी चैनल के चर्चित रियलिटी शोज में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (kaun banega crorepati 2022) लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। इस शो को हर वर्ग के लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। वही इसके लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारी मस्ती देखने को मिली है। यूं तो शो की शुरुवात फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हुई जिसके बाद हॉट सीट पर बैठने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी वैष्णवी सिंह। लेकिन वह 10 हजार रुपए ही जीतकर घर चली गईं और उसके बाद एंट्री हुई नई दिल्ली से कंटेस्टेंट आयुष गर्ग कि जो की एक आईआईएम ग्रैजुएट थे।

KBC2022

बिग बी हुए हैरान :-

वैसे तो सब कुछ ठीक ही था लेकिन जब हॉटसीट पर आकर आयुष ने अपने कंपैनियन के बारे में बात की तो शो के होस्ट व बॉलीवुड के शहेंशाह अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। आयुष ने बताया कि वह शो में अपनी गर्लफ्रैंड आरुषि शर्मा के साथ आए हैं। जैसे ही आयुष ने ये बात बिग बी से कही तो उन्होंने ये कहकर हैरानी जताई कि बाकी कंटेस्टेंट शो में अपनी मां या भाई-बहन को लेकर आते हैं लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आए हैं। साथ ही इस बात को बेहद गर्व से बता भी रहे हैं। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन ने आयुष से पूछा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे मिले थे तो इसपर आयुष ने बताया कि एक डेटिंग एप के जरिये दोनों की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद ये सुनकर बिग बी ने आयुष से डेटिंग एप को लेकर भी जानकारी ली थी।

आजादी के मौके पर बढ़ाया गया जैकपोट प्राइज :-

आपको बतादें कि इस एपिसोड से जुड़े क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग इसे देखकर काफी खुश हो रहे और वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। वही बात करें आयुष के गेम की तो वह काफी शानदार गेम प्ले कर रहे हैं। मालूम हो कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता है। इसके अलावा आपको बतादें कि 15 अगस्त और आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने जैकपोट प्राइज को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दिया है। साथ ही 75 लाख रुपये का एक और नया पड़ाव जोड़ा गया है जो प्रतियोगियों को बड़ी पुरस्कार राशि जीतने में मदद कर सकता है।