ये तो सभी लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran khan) पाक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कप्तान(Captain of pakistan cricket team) रह चुके हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि स्पोर्ट्स करियर के दौरान इमरान खान का रिश्ता एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से था जिनका उन्होंने ना सिर्फ प्यार में दिल तोड़ा था बल्कि उन्हें धोखा भी दिया था। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन थी वो एक्ट्रेस जिनके साथ इमरान खान का अफेयर(Imran khan affair) था।
पहली मुलकात में हो गया था प्यार :-
आपको बतादें कि इमरान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान(Bollywood actress Zeenat Aman) के साथ रिश्ते में थे। एक तरफ जहां जीनत अमान ने अपने बोल्ड एंड हॉट अवतार से फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था तो वही दूसरी ओर लम्बे चौड़े आकर्षक इमरान खान पर भी बेहद लड़कियां मरती थी।
ये उस दौरान की बात है जब इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान के रूप में चुने गए थे। बात करें जीनत और इमरान के पहली मुलाकात की तो दोनों पहली बार उस दौरान मिले थे जब पाक टीम भारत दौरे पर गई थी। इस पहली मुलाकात के बाद से ही दोनों के बीच की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी।
इमरान खान को पसंद था जीनत का बोल्ड अंदाज :-
इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान(Imran khan second wife Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत अमान का जिक्र किये उनकी और इमरान की प्रेम कहानी के बारे में बताया है। अपनी किताब में रेहम ने बताया है कि इमरान खान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था और मुंबई में हुई पहली मुलाकात के दौरान ही दोनों के बीच प्यार की शुरुवात हो गई थी जिसकी चर्चा ना सिर्फ भारतीय मीडिया में बल्कि पाकिस्तान में भी खूब थी।
लोगों को बेहद पसंद थी जीनत और इमरान की जोड़ी :-
इसके आगे रेहम ने बताया कि जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं और इसी दौरान इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ काम करने की हामी भरी। ताकि वह एड शूट के काम के लिए भारत आते-जाते रहे। वही अगर रिपोर्ट्स की माने तो उस दौरान इमरान खान के लगभग हर मैच में जीनत अमान जाया करती थी। इतना ही नही दोनों को अक्सर एक साथ कई मौकों पर स्पॉट(Zeenat aman and Imran khan spotted together) किया जाता था। वही भारतीय और पाकिस्तानी लोगों को भी उनके ये जोड़ी खूब पसंद थी।
शादी कर सेटल होना चाहती थीं जीनत अमान :-
रेहम खान ने आगे अपने किताब में बताया है कि इमरान ने अपने और जीनत अमान के अफेयर की बातों को उनके सामने कबुल किया था। एक तरह जहां इमरान का जीनत के साथ शादी करने का कोई इरादा नही(Imran khan denied to marry Zeenat aman) था यो वही दूसरी तरफ जीनत उनके साथ सेटल होना चाहती थी।
अपनी किताब में रेहम ने लिखा है, ‘जब मैंने उनसे शादी के बारे में पूछा तो वो मुस्कराए और बोले कि कैसे एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर के ऑफिस से उनकी मां के पास फोन आया, ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से उनकी शादी की चर्चाओं पर पुष्टि की जा सके। लेकिन उनकी मां ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और बोलीं मेरा बेटा कभी किसी ….से शादी नहीं करेगा और फोन पटक दिया।’
तीन शादियां कर चुके हैं इमरान खान :-
आपको बतादें कि इन सभी बातों के बाद जीनत अमान और इमरान खान अलग हो गए थे। एक ओर जहां इमरान को भुला कर जीनत ने साल 1985 में मजहर खान(Majhar Khan) से शादी कर ली थी तो वही इमरान खान ने सबसे पहले जेमाइमा गोल्डस्मिथ(Gemaima goldsmith) से, इसके बाद रेहम खान(Reham Khan) से और फिर तीसरी शादी बुशरा मानेका(Busra maneka) से की थी।