शादी के 11 साल बाद पिता बने ‘इमली’ लीड एक्टर, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Kawan Vohara Wife Gave Birth Twins Boys: ‘इमली’ में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले करण वोहरा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल एक्टर एक साथ एक नहीं, बल्कि दो-दो बच्चों के पिता बने हैं। करण की पत्नी बेला वोहरा ने 16 जून को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और इसी के साथ एक्टर और उनकी पत्नी बेला शादी के 11 साल बाद माता पिता बने हैं।

जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने करण-बेला

बता दे कि करण वोहरा ने अपनी जिंदगी में आई इतनी बड़ी खुशी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। 11 साल बाद पिता बनकर करण वोहरा और उनकी पत्नी खुशी से फूले नहीं समा रहे। उनके घर में एक साथ दो-दो बच्चों की किलकारी गूंजी है। करण ने इस दौरान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बच्चों के जेंडर को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी ने दो बेटों को जन्म दिया है। एक्टर ने पोस्ट में एक क्यूट सी टी शर्ट के ऊपर इस खुशखबरी को लिखते हुए साझा किया है।

एक्टर ने अपने पिता बनने की खुशखबरी सामने आते ही फैंस और स्लैब्स सभी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कमेंट करने वालों की भरमार लग गई। हर किसी ने कपल को अपने जीवन के इस नए पड़ाव के लिए अलग-अलग अंदाज में बधाई दी। बता दे पत्नी की डिलीवरी से पहले करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेला का हाथ थामें हुए एक तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर उस दौरान की थी जब उनकी पत्नी को डिलीवरी के लिए ले जाया गया था।

फैंस ने दी जमकर बधाइयां

इस तस्वीर में यह साफ झलक रहा था कि वह अपनी पत्नी के इस मुश्किल समय में उनकी स्ट्रेंथ बनकर उनके साथ वहां मौजूद थे। डिलीवरी से पहले करण ने अपनी पत्नी का बेबी शावर फंक्शन भी रखा था, जिसकी तस्वीरें खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी की खूबसूरती और मां बनने का ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। इस दौरान करण और उनकी पत्नी ने सभी तस्वीरों में काफी रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट करवा अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को बांटा था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।