सुुंबुल तौकीर खान के पापा करने जा रहे दूसरी शादी, जाने कौन है 2 बेटियों के पिता की दुल्हनिया रानी?

Sumbul Touqeer Khan Father Marriage: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी सीरियल इमली से हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाली सुुंबुल तौकीर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 19 साल की उम्र में सुुंबुल तौकीर खान की फैन फॉलोइंग किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं है। वही जब सुुंबुल बिग बॉस 16 में नजर आई तो इस दौरान उनसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनके पापा इकबाल हुसैन खान ने बटोरी थी। वही अब एक बार फिर उनके पिता का नाम सुर्खियों में चल रहा है और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपना प्यार मिल गया है, जिसके साथ जल्द ही वह दूसरी शादी करने वाले हैं।

सुुंबुल के पिता तौकिर खान करेंगे दूसरी शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो बेटियों के पिता इकबाल तौकीर खान अगले हफ्ते शादी करने वाले हैं। तौकीर खान ने अकेले अपनी दोनों बेटियों को पाला है। सुुंबुल और उनकी बहन सानिया दोनों अपने पिता को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए फाफी समय से मना रही है। वहीं अब तौकीर खान ने भी शादी करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में तौकिर साहब की दुल्हनियां के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब है।

कौन है तौकिर खान की दुल्हनिया रानी?

बता दे तौकिर खान की दुल्हनिया रानी का नाम नीलोफर है और वह तलाकशुदा है। पहली शादी से उनकी एक बेटी है। पिता की शादी पर सुुंबुल का कहना है कि- हम पिता के इस फैसले से बेहद खुश हैं। नए सदस्य का परिवार में स्वागत करने के लिए एक्साइटिड भी है। पिता की पत्नी के अलावा हमें एक बहन भी मिल रही है। वह भी हमारे परिवार का हिस्सा बनेगी। मेरे पिता पिछले सालों में हमारा आप बहुत बड़ा सपोर्ट और इंस्पिरेशन रहे हैं।

बता जे सुुंबुल में अपनी बिग बॉस की जर्नी में भी इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने पिता के बेहद करीब हैं। उनके पिता पेशे से एक कोरियोग्राफर है और टीवी इंडस्ट्री में एक नामचीन चेहरा भी है। वही जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में पहुंची, तो उनके साथ-साथ उनके पिता भी हर जगह लाइमलाइट में छा गए। हालांकि इसके बाद उन्हें ट्रोलर्स के भी तीखे बयानों का सामना करना पड़ा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।