बॉलीवुड एक्ट्रेस को कई बार उनका बोल्ड अंदाज भारी पड़ जाता है। ऐसे में कई बार उन्हें अपने कपड़ों के चलते उप्स मोमेंट (Bollwood Actres Oops Moment) का शिकार भी होना पड़ता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हादसा बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के साथ भी हुआ। दरअसल इलियाना डिक्रूज ने इस दौरान बेहद ट्रांसपेरेंट ड्रेस (Ileana D’Cruz Dress) पहनी थी, ऐसे में जब कैमरे की लाइट उनके आउटफिट पर पड़ी तो एक्ट्रेस का उप्स मोमेंट (Ileana D’Cruz Oops Moment) कैमरे में कैद हो गया।
इलियाना डिक्रूज हुई Oops मूमेंट का शिकार
इन वायरल तस्वीरों में इलियाना डिक्रूज नीले रंग के वन पीस टॉप में नजर आई। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ काफी सिंपल लुक कैरी किया था। उनके फैंस को उनका यह सिंपल लुक काफी पसंद आया, लेकिन तस्वीरों में जब आप ध्यान से देखेंगे तो एक्ट्रेस की ड्रेस का यह कपड़ा इतना ज्यादा पतला था कि कैमरे की लाइट पड़ते ही उनके इनर गारमेंट्स साफ नजर आने लगे।
वही वायरल तस्वीरों में इलियाना डिक्रूज की स्माइल से ऐसा लग रहा है कि वह भी इस बात से पूरी तरह से बेखबर है। हालांकि बता दे यह तस्वीरें नई नहीं, बल्कि काफी पुरानी है। वही सोशल मीडिया पर जब यूजर्स की नजर इन तस्वीरों की बारीकियों पर पड़ी तो उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल करना शुरू कर दिया।
बता दे इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में इलियाना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस दौरान इलियाना अपने बेडरूम में सेल्फी लेती नजर आई थी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने सफेद रंग का बॉथ रोब पहना था। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और फैंस ने उनकी खूबसूरती पर जमकर प्यार भी बरसाया।
बात इलियाना के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें पिछली बार इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz Movie) को द बिग बुल में आखिरी बार नजर आई थी, जिसमें वह मीरा राव नाम की जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ बतौर में लीड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने काम किया था। इसके अलावा इलियाना जल्द ही अनफेयर एंड लवली (Unfair And Lovely) में नजर आने वाली है इस फिल्म में उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) नजर आएंगे।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022