Ileana Dcruz Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। 36 साल की इलियाना डिक्रूज बिना शादी के मां बनने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट खुद सोशल मीडिया के जरिए की है। दरअसल जैसे ही इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर बिना शादी के इलियाना डिक्रूज ने मां बनने का फैसला क्यों किया… क्या है इसकी वजह?
मां बनने वाली इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपने प्रेगनेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है और फैंस के साथ इस खुशखबरी को बांटा है कि वह जल्द ही इस दुनिया में अपने पहले बेबी का वेलकम करेंगी। वहीं अब इलियाना ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बेड पर लेटी हुई अपनी बेबी बंप को दिखाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ ही इलियाना ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि- मैं पूरी रात सो नहीं पाई, क्योंकि बच्चा बेली के अंदर लात मार रहा था.. जिसके कारण वह सोते-सोते उठ गई। हालांकि बाद में जब वह शांत हुआ, तो वह कुछ समय के लिए नींद ले पाई। एक्ट्रेस ने बताया कि आजकल उनके दिन इसी तरह से गुजर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिना शादी मां बनने जा रही इलियाना, पहली बार दिखाया बेबी बंप, कौन है बच्चे का पिता ?
इलियाना ने इस दौरान अपनी फूड क्रेविंग के बारे में भी बताया कि कैसे अचानक से उन्हें सोने के बाद स्क्रेम्बल्ड एग्स खाने का मन हुआ, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया और बाद में अपने बेबी के साथ एंजॉय भी किया। बता दे इलियाना डिक्रूज ने जब से अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है, तब से फैंस उनके बच्चे के पिता के नाम को लेकर एक्साइटेड है, पर अब तक एक्ट्रेस ने बच्चे के पिता के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।