IIT PATNA: बिहार मैथमेटिकल सोसायटी आईआईटी पटना एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके मुताबिक पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में इंस्ट्रक्शनल स्कूल ऑफ़ मैथमेटिकल फाउंडेशन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा से कक्षा 6 से 12, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के चयनित छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बता दे यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अक्टूबर से आईआईटी पटना में आयोजित किया जाएगा।
कब से शुरू होगा आया कि पटना में प्रशिक्षण
इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 8 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नौवीं से 12वीं एवं दूसरे चरण में 5 नवंबर से 23 नवंबर तक कक्षा छठी से आठवीं और ग्रेजुएशन कर रहे या ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कड़ी में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना बिहार के एक पत्र के आलोक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक समग्र शिक्षा अभियान को निर्देशित किया गया है कि 30 सितंबर 2022 में प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के चयनित छात्रों को प्रपत्र में सहमति पत्र कार्यालय को समर्पित करना जरूरी है।
किन छात्रों का किया गया है चयन
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी एवं बिहार काउंसलिंग ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 234 छात्रों का चयन किया गया है। साथ ही बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 257 बच्चों का भी चयन किया गया है, जिनमें नौवीं से 12वीं के लिए 334 छात्र एवं छठी से आठवीं के लिए 211 छात्रों के अतिरिक्त, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 48 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस कड़ी में सभी छात्रों को आवासीय प्रशिक्षण में भोजन एवं आवास के साथ-साथ यात्रा में किसी भी प्रकार का छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में आईआईटी एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए शिक्षकों द्वारा इन छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के मैथमेटिक्स के प्रति रुझान को देखते हुए ओलंपियाड और मैथमेटिक्स में संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024