IIM In Bihar: बिहार को मिला IIM का तोहफा, इस जिले में बन कर तैयार हुआ भव्य बिल्डिंग; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

IIM In Bihar: बिहार में अब एमबीए करने वाले छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. गया में एमबीए के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट बनकर तैयार हो गया है और 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. गया के इस आईआईएम कॉलेज में पांच तरह के कोर्स कराए जाएंगे.

बिहार में होगी आईआईएम की पढ़ाई: IIM In Bihar

अभी से चार-पांच साल पहले तक MBA करने वाले बिहार के छात्रों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था लेकिन अब बिहार में ही MBA की अच्छी पढ़ाई होगी. 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन कर देंगे उसके बाद यहां पर छात्रों को गुणवत्ता युक्त पढ़ाई मिलेगी.

देखें विडियो:-

बोधगया में बना IIM College

बोधगया में मगध यूनिवर्सिटी के ठीक बगल में 73 एकड़ में IIM की एक नई बिल्डिंग बनाई गई है और यहां पर पांच तरह के कोर्स कराए जाते हैं. इस आईआईएम कॉलेज में मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, पिएचडी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एंड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है.

whatsapp channel

google news

 

बुलंदियों को छू रहा है आईआईएम गया( IIM Bodhgya)

मगध विश्वविद्यालय बोधगया के परिसर में 31 अगस्त 2015 को IIM संस्थान की स्थापना की गई थी और इस दौरान बोधगया IIM ने कामयाबी के कई बुलंदियों को छुआ है. कोरोना काल में जब भारत और पूरा विश्व आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था उसे समय IIM बोधगया के छात्रों को बड़ी कंपनियों का ऑफर मिला.

कई छात्रों को मिला अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट

IIM बोधगया की अधिकतर छात्रों को प्लेसमेंट मिला. सिर्फ इतना ही नहीं इस संस्थान का रिसर्च के लिए हावार्ड बिजनेस स्कूल ऑफ अमेरिका के साथ टाइ अप किया. यहां के छात्र विदेश में अपने जिला प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

Share on