World Cup 2023 की कैसे मिलेगी टिकट, यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग, भारत-पाकिस्तान मैंच की टिकट जल्द हो जाती है खत्म!

World Cup 2023 Ticket Booking, How to book World Cup 2023 online Ticket: साल 2012 के बाद यह पहली बार होगा, जब भारत किसी वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। याद दिला दे आखरी बार पाकिस्तान ने भारत में भारत के खिलाफ 5 ओवरों का मैच 6 जनवरी 2013 को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था। यह मैच काफी जबरदस्त था, लेकिन फिर भी भारत के धुरंधरों ने इस दौरान पाकिस्तान को 10 रनों से हरा दिया था। हालांकि शुरुआती दोनों वनडे जीतते हुए पाकिस्तान ने इस सीरीज को पहले ही 2-1 से अपने नाम कर लिया था। वही आप 10 साल बाद दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी एक बार फिर भारत की सरजमीं पर किसी इंटरनेशनल मैच में एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

कब होगा भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला

27 जून यानी मंगलवार को जारी किए गए वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। विश्व भर से क्रिकेट फैंस इस मैच देखने स्टेडियम में एकजुट होंगे। इस दौरान हर कोई इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए बेताब होगा। ऐसे में अगर आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें।

कहां से बुक करें वर्ल्ड कप 2023 की टिकट?

बता दे वर्ल्ड कप 2023 के ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। आमतौर पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में सेल हो जाते हैं और इस मैच को लाइव देखने का कई लोगों का सपना टूट जाता है। अगर आप भी भारत-पाकिस्तान विश्वकप 2023 मार्च को देखने के लिए बेताब है, तो जल्द ही अपनी टिकट बुक कर ले। टिकट आईसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक टिकटिंग भागीदारों की वेबसाइट पर सेल होना जल्द शुरू हो जायेंगी।

क्या होगी वर्ल्ड कप 2023 मैच के टिकट की कीमत?

बात टिकट की कीमत की करें तो बता दें कि इसका ब्यौरा जल्द ही आप लोगों को उलब्ध कराया जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान में आज के लिए टिकट की कीमत दूसरे मुकाबलों से थोड़ी ज्यादा रखी जाती है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। वही हाल ही में अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले 2023 फाइनल की मेजबानी की है। उसमें आज के एक टिकट की शुरुआती कीमत हजार रुपए थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on