आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की तरह ही उनकी बहन भी यूपीएससी परीक्षा में अपने जलवे दिखा चुके हैं। रिया डाबी ने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर ली है। वही अब रिया डाबी (Ria Dabi) को ट्रेनिंग के लिए राजस्थान का अलवर जिला अलॉट किया गया है। रिया के साथ ही राजस्थान सरकार (Rajsthan government) ने अन्य 6 आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग जिले में भेजा है। खास बात यह है कि जहां आईएएस परीक्षा (IAS Exam) में टीना डाबी ने टॉप किया था, तो वहीं उनकी बहन ने 15वीं रैंक (Ria Dabi Got 15th Rank In UPSC Exam) हासिल की है।
टीना डाबी की बहन रिया डाबी को मिला अलवर जिला
राजस्थान के कार्मिक विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक रिया डाबी को अलवर, जुलकर प्रतीक को गंगानगर, गौरव बुडानिया को भीलवाड़ा, सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर और रवि कुमार को ट्रेनिंग के लिए नागौर भेजा गया है।
आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी 23 साल की है और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में 15वीं रैक हासिल करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी 2001 बैच की आईएएस है। बता दे आईएएस टीना डाबी ने अलवर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर अपनी बहन रिया डाबी को पोस्टिंग मिलने की बधाई भी दी हैं।
कौन है रिया डाबी
जहां बड़ी बहन टीना डाबी कलेक्टर है वही छोटी बहन रिया डाबी असिस्टेंट कलेक्टर बनकर पहुंची है। परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। नाते-रिश्तेदार सभी बेटी की इस कामयाबी पर माता-पिता को बधाई दे रहे हैं। बता दे रिया डाबी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से की है। रिया डाबी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू करना शुरु कर दिया था। इसके बाद साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में उन्होंने इसे पास भी कर लिया था।