साल 2015 की IAS टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के एक्स हस्बैंड अतहर आमिर खान जल्द ही दूसरी शादी (IAS Athar Amir Second Marriage) करने वाले हैं। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के बाद अब अतहर आमिर ने भी डॉक्टर महरीन काजी संग शादी (IAS Athar Amir and Dr. Mahreen Qazi) को लेकर खुलासा कर दिया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सगाई (IAS Athar Amir and Dr. Mahreen Qazi Engagement) की खबर को साझा किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
IAS अतहर आमिर की दुल्हन बनेंगी डॉ महरीन काजी
डॉक्टर महरीन काजी (Who is Dr. Mahreen Qazi) कश्मीर की रहने वाली है। वह श्रीनगर के लाल बाजार से ताल्लुक रखती है वह एक जानी-मानी डॉक्टर है और नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (Rajiv Gandhi Cancer Institute) में बतौर मेडिको एमडी पोस्टेड है। आईएएस अतहर आमिर और डॉक्टर मेहरीन काजी (IAS Athar Amir and Dr. Mahreen Qazi Love Story) काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कौन है डॉ. महरीन काजी
पेशे से डॉक्टर होने के अलावा डॉ महरीन काजी को फैशन इंडस्ट्री से भी खासा लगाव है। महरीन काजी फैशन इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती है और महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को प्रमोट भी करती है। बता दे इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
कितनी पढ़ी-लिखी है डॉ. महरीन काजी
महरीन काजी ने पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज से अपने शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूके और जर्मनी चली गई, जहां से उन्होंने दवाओं में डिग्री हासिल की। मेहरीन काजी खुद को बेहद पसंद करती है। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुद को ड्रीमर यानी सपने देखने वाली और अचीवर यानी कुछ कर दिखाने वाली शख्सियत बताया है।
View this post on Instagram
खूबसूरती के मामले में टीना को देती है जबरदस्त टक्कर
अतहर आमिर की दूसरी पत्नी बनाने वाली महरीन काजी खूबसूरती के मामले में टीना डाबी को जबरदस्त टक्कर देती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल मई महीने में अतहर आमिर और महरीन का जी ने सगाई की है और दोनों इसी साल अक्टूबर महीने में निकाह कर सकते हैं।