साल 2015 यूपीएससी टॉपर टीना डाबी अपने पति आईएएस प्रदीप गवांडे (Tina Dabi and Pradeep Gawande) के साथ गोवा में अपनी वैकेशन को इंजॉय कर रही हैं। बता दे टीना का नाम इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। दरअसल टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हाल-फिलहाल टीना डाबी ने कुछ महीने पहले ही प्रदीप गवांडे संग दूसरी शादी की है। वहीं अब टीना डाबी अपने पति प्रदीप गवांडे संग अपने वैकेशन (Tina Dabi and Pradeep Gawande In Goa) की खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर खासा सुर्खियां बटोर रही है।
पति संगे वेकेशन मनाने गोवा पहुंची टीना डाबी
टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी शादी की एल्बम को भी शेयर किया था। फिलहाल वह गोवा में अपने पति आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपने वैकेशन पीरियड को इंजॉय कर रही है। टीना ने अपने इस खास वेकेशन के दौरान पति प्रदीप गवांडे के साथ अपने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Love of My life…
इसी साल की है टीना डाबी ने दूसरी शादी
बता दे टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं। टीना डाबी भी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त विभाग में तैनात है। दोनों ने इसी साल 20 अप्रैल को शादी की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। हालांकि इस शादी के बाद टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इतना ही नहीं टीना डाबी ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिव भी कर दिया था।
टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर भी कर रहे हैं दूसरी शादी
बता दे IAS टीना डाबी ने पहली शादी IAS अतहर आमिर से की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और साल 2021 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। वहीं अब टीना डाबी की तरह ही अतहर आमिर खान की जिंदगी में भी एक नए शख्स की एंट्री हो गई है, जिसका जिक्र खुद अतहर आमिर ने किया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए आईएएस अतहर आमिर खान ने बताया कि वह जल्द ही डॉक्टर महरीन काजी संग शादी (IAS Athar Aamir Khan And Mareen Qazi Marriage) के बंधन में बनने वाले है। दोनों ने मई महीने में सगाई कर ली है। मालूम हो कि महरीन काजी पेश से एक डॉक्टर है।