IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की शादी के बाद अब उनके पूर्व पति श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir) भी जल्द दूसरी शादी करने वाले हैं। बता दे इस बार वह कश्मीर की डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mahreen Qazi And IAS Athar Amir Marriage) के साथ शादी के बंधन में बनने वाले हैं। बता दे इससे पहले अतहर आमिर ने पहली शादी (IAS Athar Amir Marriage) साल 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi Marriage) से की थी, लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और आपसी रजामंदी से दोनों अलग हो गए। कौन है डॉक्टर महरीन काजी जिसके साथ अतहर आमिर (Dr. Mahreen Qazi And IAS Athar Amir Love Story) अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं।
कौन है अतहर आमिर की दूसरी पत्नी डॉ महरीन काजी
कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले आईएएस अतहर आमिर जल्द ही डॉक्टर महरीन काजी के साथ शादी करने वाले हैं। अतहर आमिर और महरीन काजी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया। इतना ही नहीं दोनों ने यह भी बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली है और जल्द ही वह आईएएस अतहर की दुल्हनिया रानी भी बनेंगी।
कौन है डॉक्टर महरीन काजी? (Who is Dr. Mahreen Qazi)
डॉक्टर महरीन काजी इन दिनों दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत है। डॉक्टर महरीन काजी एक मेडिको होने के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी खासा दिलचस्पी रखती है। वह महिलाओं से जुड़े ब्रांड को न सिर्फ बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों को उनके बारे में भी बताती है। बता दें महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
यूके जर्मनी से की डॉ महरीन काजी ने पढ़ाई
डॉक्टर महरीन काजी खुद की ही मुरीद है। दरअसल वह खुद को ड्रीमर यानी सपने देखने वाली और अचीवर यानी कुछ हासिल कर दिखाने वाली बताती है। वह मेडिसन में एमडी कर चुकी है और साथ ही वह काफी लंबे समय से आईएएस अतहर आमिर को डेट भी कर रही है। डॉक्टर महरीन ने पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा यूके और जर्मनी से भी अपनी पढ़ाई पूरी की है।
कब करेंगे IAS अतहर आमिर शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतहर आमिर और डॉक्टर इनका जी ने बीते महीने यानी मई में सगाई की थी। वहीं इस साल अक्टूबर में यह दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं। सगाई की पुष्टि खुद अतहर आमिर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर अपनी मंगेतर के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए रिश्ते को जग जाहिर किया है।
IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से की दूसरी शादी
आईएस अतहर आमिर की पहली पत्नी टीना डाबी ने भी उनसे तलाक लेने के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी (IAS Tina Dabi And IAS Pradeep Gawande Marriage) कर ली है। बता दे प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर है। टीना और प्रदीप गवांडे की शादी उन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली शादी रही थी। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी। बता दे मौजूदा समय में दोनों राजस्थान कैडर में पदस्थ है।
IAS अतहर आमिर की पहली पत्नी है IAS टीना डाबी
याद दिला दे साल 2015 में दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी। इसी साल जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर ने यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की थी। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और साल 2021 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लेते हुए अपनी अपनी राहें अलग कर ली।