IAS का सपना छोड़ बॉलीवुड पर राज करने वाले चंद्रचूड़ सिंह कहा हैं? एक हादसे ने खत्म कर दिया करियर

Chandrachur Singh Life Story: कभी-कभी इंसान की जिंदगी में उसकी मेहनत भी उसकी किस्मत को नहीं पलट पाती। यह बात 90 के दशक के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह पर एकदम सटीक बैठती है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से नाम और शोहरत सब कमाया लेकिन एक हादसे ने उनकी किस्मत को पूरी तरह पलट कर रख दिया। 90 के दशक में चंद्रचूड़ सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इस दौरान उनके साथ ऐसा हादसा हुआ जिससे वह आज तक नहीं संभल पाए है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं 90 के दशक के मशहूर अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह इन दिनों कहां है?

Chandrachur Singh

संघर्ष भरा रहा चंद्रचूड़ सिंह का जीवन

चंद्रचूड़ सिंह फिल्मों में आने से पहले एक टीचर की नौकरी किया करते थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में साल 1968 में हुआ था। बचपन से ही उनकी रूचि पढ़ाई और एक्टिंग दोनों में थी। ऐसे में जहां एक ओर उनका सपना आईएएस बनने का था, तो वहीं दूसरी ओर एक्टिंग और संगीत की दुनिया में भी उनकी बहुत दिलचस्पी थी। यही वजह थी कि उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली।

Chandrachur Singh

whatsapp channel

google news

 

UPSC छोड़ बॉलीवुड को चुना था

इसके बाद वह दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में बच्चों को म्यूजिक सिखाने लगे। साथ ही उन्होंने देहरादून के स्कूल में बच्चों को हिस्ट्री पढ़ाई थी। पढ़ाने के दौरान ही वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे कि तभी उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। ऐसे में वह सब कुछ छोड़कर मुंबई आ गए और साल 1990 में फिल्म आवारगी से अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान वह इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते नजर आए। इसके बाद साल 1996 में उन्होंने तेरे मेरे सपने फिल्म से अभिनय की शुरुआत की।

Chandrachur Singh

चंद्रचूड़ सिंह की पहली फिल्म अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड के बैनर तले बनी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म के बाद चंद्रचूड़ का कैरियर चल पड़ा। 1996 में ही चंद्रचूड़ की दूसरी फिल्म माचिस रिलीज हुई और उसने उनके करियर को लंबी छलांग दी। इसके बाद चंद्रचूड़ की साल 1999 में संजय दत्त के साथ दाग द फायर फिल्म आई और साल 2000 में क्या कहना… इस दौरान आसमान की बुलंदियों पर चल रहा उनका स्टाडम अचानक एक हादसे के बाद औंधे मुंह गिर गया।

एक हादसे ने तबाह कर दिया करियर

अपनी हादसे का खुलासा खुद चंद्रचूर ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि गोवा में वाटर स्क्रीनिंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी। ये वो वक्त था जब उनके पास एक साथ कई फिल्मों के ऑफर थे। ऐसे में उनकी चोट की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा। उन्होंने फिजियोथैरेपी भी करवाई लेकिन इसके अलावा उन्हें सर्जरी का भी सहारा लेना पड़ा। इन सबके बावजूद भी वह ठीक नहीं हुए हैं।

Chandrachur Singh

हालात इतने खराब हो गए कि उन्हें उन फिल्मों को छोड़ना पड़ा। ऐसे में 10 सालों तक उन्हें कहीं कोई काम नहीं मिला। इन सब के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2012 में उन्हें फिल्म चार दिन की चांदनी से एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने का मौका मिला। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Chandrachur Singh

सुष्मिता के साथ आर्या में आये नजर

इसके बाद से ही चंद्रचूड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गए। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने लंबे समय से चंद्रचूड़ क्या कर रहे हैं… बता दें कि चंद्रचूड़ एक बार फिर से वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं। चंद्रचूर पर अभिनय का जुनून इस कदर सवार है कि उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी है। साल 2020 में चंद्रचूड़ को सुष्मिता के साथ वेब सीरीज आर्य में भी देखा गया था। वही वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि अब उन्हें सफलता का स्वाद दुबारा कब मिलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Share on