12 साल छोटी गर्लफ्रेंड खुलम-खुला इश्कबाजी करने लगे Hrithik Roshan, वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका

Hrithik Roshan and Saba Azad: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन 48 साल की उम्र में भी अपने लव-अफेयर की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल इन दिनों ऋतिक रोशन खुद से 12 साल छोटी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ऐसे में सबा आजाद और ऋतिक रोशन के लव-अफेयर के चर्चे हर दिन खबरों के गलियारों में छाए ही रहते हैं। वहीं अब खुद ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गर्लफ्रेंड की पहली तस्वीर शेयर कर अपने खुल्लम खुल्ला प्यार का ऐलान कर दिया है।

सबा के प्यार में डूबे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में सबा वाइट ड्रेस और स्नीकर्स में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं ऋतिक ने रेड एंड वाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है। ऋतिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- गर्ल ऑन ए बेंच. समर 2022. लंदन. द वैन गॉ इमर्सिव एक्सपीरियंस.

इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि ऋतिक रोशन खुद इस तस्वीर को खींचते हुए सेल्फी ले रहे हैं, जिसमें सबा आजाद एक बेंच पर बैठी हुई कैमरे से काफी दूर नजर आ रही है। तस्वीर में ऋतिक रोशन सबा की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन ने यह तस्वीर करवा चौथ के मौके पर शेयर की है। यही वजह है कि यह काफी ज्यादा चर्चाओं में छाई हुई है।

सबा ने इस तरह दिया रिएक्शन

कोई तस्वीर पर कमेंट करते हुए सबा आजाद ने लिखा- वैन गॉ एक आलस भरी गर्मी की दोपहर (मुस्कुराते हुए इमोजी) सबसे अच्छा दिन और सबसे अच्छे अंडे (ब्लैक हार्ट इमोजीस).

जल्द इन फिल्मों में नजर आयेंगे ऋतिक रोशन

बता दे ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा को लेकर भी खासा चर्चाओं में है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अभिनय को हर किसी ने काफी सराहा है। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इसके अलावा जल्द ही ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में अपने एक्शन में दिखाते नजर आएंगे।

Kavita Tiwari