फ़िल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें एक लड़की के साथ डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था। जिसके बाद से पूरे बॉलीवुड में उनके अफेयर की ही चर्चा है। हर किसी का बस यही सवाल है कि आखिर फेस पर मास्क लगाए हुए ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली वह मिस्ट्री गर्ल (Hrithik Roshan affair) कौन है। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि वह लड़की कौन है और क्या करती है।
साल 2008 में सबा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू :-
सबसे पहले आपको बतादें कि उस मिस्ट्री गर्ल का नाम सबा आजाद (Saba Ajad) है और वह मूल रूप से दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। साल 1990 में 1 नवंबर को जन्मी सबा ने दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है और फिर बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की। इसके बाद साल 2008 में फ़िल्म ‘दिल कबड्डी’ से सबा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। इस फ़िल्म में वह राहुल बोस के साथ नजर आई थीं। हालांकि सबा को फिल्मों में असली पहचान साल 2011 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से मिली थी।
थिएटर कंपनी की मालकिन हैं सबा :-
फिल्मों के अलावा सबा आजाद ने कई शार्ट फिल्मों में भी काम किया है। सबसे पहले उन्होंने ईशान नायर (Ishan Nayar) के निर्देशन में बनी शार्ट फिल्म ‘गुरुर’ में काम किया था जिसे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में फीचर किया गया था। बतादें कि वह आखिरी बार साल 2021 में आई फ़िल्म “फ़िल्म लाइक इश्क़” में नजर आईं थीं। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि सबा आजाद एक थिएटर कंपनी की मालकिन भी हैं। उन्होंने साल 2010 में अपनी खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी जिसका नाम ‘द स्किन्स’ है जिसमे उन्होंने ‘लवप्यूक’ नाम का पहला प्ले डायरेक्ट किया था।
नसीरुद्दीन शाह के बेटे के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं एक्ट्रेस :-
मालूम हो कि सबा एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी काफी इंटरेस्ट रखती हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुवात नसरुद्दीन शाह (Naseruddin Shah) के बेटे इमाद शाह (Imaad Shah) के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड से की थी। इसी दौरान इमाद शाह ने अपने और सबा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह एक्ट्रेस के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। आपको बतादें कि सबा ने अबतक धूम एंथम, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, नौटंकी साला, कारवां, मर्द को दर्द नही होता जैसी फिल्मों के गाने में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
ट्रॉल्लिंग के कारण बदलना पड़ चुका है अपना नाम :-
वही अगर बात करें सबा आजाद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘राकेट बॉयज’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आपको बतादें कि सबा अपने नाम को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। इसलिए उन्होंने साल 2017 में अपना नाम सबा सुल्तान आजाद से बदल कर सबा सिंह ग्रेवाल रख लिया था। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए सबा ने कहा था कि वह अपने नाम से “आजाद” शब्द हटाना चाहती हैं क्योंकि इसकी वजह से लोगों ने उनके लिए काफी अभद्र भाषा का यूज़ किया था।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023