बॉलीवुड हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद की शादी (Hrithik Roshan And Saba Azad Wedding) की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दे ऋतिक रोशन बीते काफी लंबे समय से सब आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच के करीबियों के साथ ही सबा आजाद के ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें (Hrithik Roshan And Saba Azad Photos) भी कई बार सामने आ चुकी है। वही अब दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबर ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। सभी यह जाने के लिए बेताब है कि आखिर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी कब और कहां होगी। बता दे ऋतिक उम्र में सबा आजाद से 12 साल (Hrithik Roshan And Saba Azad Age Gap) बड़े है।
जल्द सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंधेगे ऋतिक
ऋतिक रोशन और सब आजाद की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि अब तक ऋतिक रोशन और सब आजाद की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है। वही फिल्मफेयर ने एक पोस्ट जारी कर लिखा है कि ऋतिक रोशन जल्दी सबा आजाद के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं, जिसके बाद से यह खबर रूमर्स की तरह पूरे मीडिया इंडस्ट्री में फैल गई है।
याद दिला दे बीते दिनों फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला ने यह प्रेडिक्शन किया था कि ऋतिक रोशन आने वाले समय में दूसरी शादी कर सकते हैं। यह प्रेडिक्शन तब हुआ था जब ऋतिक ने अपनी पहली पत्नी सुजैन खान को तलाक दिया था। अब बेजान दारूवाला का यह प्रेडिक्शन कितना सच साबित होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ऋतिक रोशन और सब आजाद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुकी है। दोनों को कई एक बार मुंबई में एक साथ होटल में सपोर्ट भी किया जा चुका है। इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट के जरिए रुझान साझा करते नजर आते हैं।