Sussanne Khan And Arslan Goni: ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) आज 44 साल की हो गई है। सुजैन खान सोशल मीडिया (Sussanne Khan Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन खबर के गलियारों में छाई नजर आती है। सुजैन खान का नाम उस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया था, जब साल 2014 में वह ऋतिक रोशन से अलग हो गई थी। ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan And Sussanne Khan) ने 14 साल की अपनी शादी को खत्म करते हुए अलग-अलग राह पर चलने का फैसला कर लिया था। वहीं इन दिनों सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Sussanne Khan And Arslan Goni) संग रिश्ते को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रही है।
अर्सलान गोनी के प्यार में पागल है सुजैन खान
सुजैन खान और अर्सलान गोनी के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों हर समय सुर्खियों में छाई रहती है। हालांकि दोनों कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट देते नजर नहीं आते, लेकिन कहते हैं ना- जहां आग लगती है, धुआं वही उठता है… ऐसे में दोनों कभी इन खबरों को लेकर कोई सफाई देते भी नजर नहीं आते।
बीते कुछ महीनों में सुजैन खान और अर्सलान गोनी को एक साथ कई बार सपोर्ट किया गया है। इसके आलावा दोनों खुद भी एक साथ बिताए रोमांटिक अंदाज की कई तस्वीरों को भी अपने-अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर तहलका भी मचा चुके हैं। ऐसे में लोगों ने बीते दिनों में कई बार अर्सलान गोली का नाम तो सुना है, लेकिन ज्यादातर लोग उनके बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं है।
कौन है अरसलन गोनी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था। ऐसे में दोनों के तलाक को 8 साल का समय बीत चुका है। इन 8 सालों में सुजैन खान को ज्यादातर उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ ही सपोर्ट किया गया है। अर्सलान गोनी एक मॉडल और एक्टर है। हाल ही में अर्सलान zee5 की वेब सीरीज में मैं हीरो बोल रहा हूं… में नजर आए थे। इसके अलावा अर्सलान गोनी टीवी एक्टर अली गोनी के भाई भी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्सलान गोनी और सुजैन खान के बीच फैमिली रिलेशन भी है। दरअसल इन दोनों की मां पहले से ही एक दूसरे को जानती है। कॉमन फ्रेंड्स के जरिए इन दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों के बीच की नज़दीकियां भी बढ़ गई और आज दोनों-एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि आज भी फैंस को दोनों के ऑफिशल स्टेटमेंट का इंतजार है।