गाड़ियों के टायर में कितना हवा रखना है सही? देखें मारुति सुजुकी के कारो में एयर प्रेशर चार्ट

Car Tyre Air Pressure: अगर आप चाहते हैं आपकी कार लंबे समय तक साथ निभाए तो नियमित तौर पर आपको उसकी देखभाल करना चाहिए. कार में लगे सभी पार्ट बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. गाड़ी के टायरों में अगर हवा कम या ज्यादा हो तो मुस्किले खड़ी हो जाती है .आज हम आपको बताएंगे की गाड़ी के टायर में कितना हवा होना चाहिए.

जानिए गाड़ी के टायर में कितना हवा रहना चाहिए: Car Tyre Air Pressure

वैसे तो गाड़ियों के लिए अलग-अलग टायर प्रेशर होता है. लेकिन आमतौर पर अधिकतर कारों के लिए 32 से 35 PSI एयर सही मानी जाती है. एयर प्रेशर को पाउंड पर स्क्वायर इंच यानि की PSI में मापा जाता है. अगर गाड़ियों के टायर में कम हवा हो तो कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती है.

मारुति के गाड़ियों के लिए सही प्रेशर चार्ट(Car Tyre Air Pressure)

मारुति सुजुकी की कुछ गाड़ियों के लिए नीचे एयर प्रेशर चार्ट दिया गया है जिससे आप देख सकते हैं.

मौसम का भी पड़ता है फर्क

कई गाड़ी निर्माता के लिए मौसम के हिसाब से अलग-अलग एयर प्रेशर रखने का सुझाव दिया जाता है. सर्दी के मौसम में अधिक एयर प्रेशर रखना चाहिए जबकि गर्म के मौसम में कम एयर प्रेशर रखना अनुकूल माना जाता है. PSI के पैमाने पर यह अंतर 3-5 का हो सकता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बीमा कंपनियाँ कैसे तय करती है चोरी हुई कार की कीमत, इंश्योरेंस लेते समय ‘इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू’ का रखें ध्यान

अपने पास रखें ये सामान

वर्तमान समय में जो गाड़ियां आती है उनमें टायर इन्फ्लेटर दिया जाता है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी में यह नहीं है तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप रास्ते में गाड़ी का एयर प्रेशर भी चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मात्र 2 लाख का डाउन पेमेंट कर घर ले जायें टाटा पंच इलेक्ट्रिक, बस इतनी आएगी मासिक किस्त, जानिए डीटेल्स

Share on