वेबसेरीज़ मिर्जापुर को भला कौन भूल सकता है। भले ही इस वेबसेरीज़ को रिलीज हुई काफी वक्त हो गया है लेकिन दर्शकों पर अभी इसकी खुमारी देखने को मिलती है और आजतक दर्शक मिर्जापुर के हर किरदार अपना प्यार बरसाते रहते हैं। वेबसेरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी हो या गुड्डू पंडित और बबलू पंडित के रोल में अली फ़ज़ल और विक्रांत मेसी हों, सभी की एक्टिंग स्किल्स को दर्शकों ने खूब सराहा है और खूब प्यार दिया है।
इसी लिस्ट में एक और कलाकार हैं जिन्हें सीरीज में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जी हां, वो कलाकार है गुड्डू पंडित और बबलू पंडित की बहन डिम्पी पंडित का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर। बता दें कि हर्षिता गौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। हाल ही में हर्षिता गौर ने अपनी ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
डिम्पी पंडित बनी हॉट बेब
View this post on Instagram
दरअसल, कुछ दिनों पहले हर्षिता गौर उर्फ ‘डिम्पी पंडित’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन तस्वीरों में वो बेहद बोल्ड अवतार में नजर आरही हैं। इन तस्वीरों में हर्षिता ने काले रंग की बिकनी पहन रखी है और काफी हॉट पोज देती दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
हर्षिता गौर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। लोग उनकी तस्वीरों पर लगातार लाइक्स और कमैंट्स कर रहे हैं। मिर्जापुर के फैन एक्ट्रेस हर्षिता गौर की इस बोल्ड अवतार को देखकर उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। सीधी साधी डिम्पी को इतने हॉट अंदाज में देखकर लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इन सिरियल्स में कर चुकी हैं काम
बता दें कि हर्षिता गौर ने मिर्ज़ापुर के अलावा कई और सिरियल्स और वेबसेरीज़ में काम किया है। उन्होंने साल 2013 से 2016 तक टीवी सीरियल सड्डा हक में संयुक्ता अग्रवाल का किरदार निभाया था। उसके अलावा हर्षिता ने कानपुरिये, ब्लैक कॉफी, एक आदमी, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, पंच बीट और सदा खुशी खुशी जैसी वेब सीरीज में काम किया है।