सनी लियोन (Sunny Leone) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री किए हुए 10 साल हो गए हैं। रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में पहली बार उन्हें महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने फिल्म ऑफर की थी, जिसके बाद साल 2012 में सनी लियोन ने फिल्म जिस्म 2 (Jism 2) में काम करते हुए बॉलीवुड डेब्यू (Sunny Leone Bollywood Debut Film) किया। सनी लियोन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भले ही काम करते हुए 10 साल हो गए हो, लेकिन आज भी उनके नाम के साथ पोर्न स्टार का टैग लगा हुआ है। सनी की इसी इमेज के चलते उनकी लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर आकी जाती है।
बॉलीवुड में सनी लियोनी के 10 साल पूरे
सनी लियोन ने अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में न सिर्फ फिल्मों में काम किया है, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने कई आइटम नंबर डांस भी किए हैं। सनी एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में भी नजर आ चुकी है। इस दौरान इस फिल्म में फिल्माया गया उनका गाना बेबी डॉल वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हुआ था।
सनी और हनी के इवेंट में उमड़ी लाखों की भीड़
इसके अलावा सनी लियोन इसी फिल्म के दूसरे गाने चार बोतल वोटका में सिंगर हनी सिंह के साथ नजर आई थी। सनी लियोनी और यो यो हनी सिंह का यह गाना आज भी पार्टियों में काफी धमाल मचाता है। साल 2014 में आई फिल्म रागिनी mms2 के मीडिया प्रमोशन के दौरान सनी लियोनी और सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह एक साथ स्टेज पर मस्ती करते नजर आए थे। खास बात यह थी कि यह वह दौर था जब हनी सिंह लोकप्रियता के शिखर पर थे। ऐसे में मुंबई में हुए फिल्म प्रमोशन के इवेंट में सनी और हनी का एक साथ शामिल होने से लाखों की भीड़ उमड़ी थी।
हनी ने सनी से कुछ ऐसा कहा कि शर्म से लाल हो गई एक्ट्रेस
सनी लियोन और हनी सिंह जब स्टेज पर थे तो लोगों ने जमकर सीटियां बजाई। इस मूवी प्रमोशन के वीडियो और तस्वीरें उस दौरान जमकर वायरल हुए। कार्यक्रम में हनी सिंह ने चार बोतल वोडका गाना गाया, जिस पर सभी जमकर झूमें। वही सनी भी स्टेज पर इस गाने के बोल पर थिरकती नजर आई। इसके बाद मीडिया और सितारों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ और बातों ही बातों में मीडिया ने हनी सिंह से सनी लियोन की तरफ देखते हुए कुछ ऐसा कहा कि सनी का चेहरा शर्म से लाल हो गया।
दरअसल सनी लियोन की तरफ देखते हुए हनी सिंह ने कहा- मैं सनी का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने उनकी अब तक की सारी फिल्में देखी है। सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने जोरों से हुटिंग करना शुरू कर दिया, क्योंकि तब सनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में गिनती की दो ही फिल्में की थी। जिस्म 2 और जैकपोट तो हनी सिंह का सारी की सारी फिल्मों का मतलब क्या था।
हनी सिंह की यह बात सुनने के बाद अमेरिका की एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी सनी लियोनी झेप गई, लेकिन फिर उन्होंने माइक हाथ में लेकर बात को संभाल लिया और कहा- जितना मैं हनी सिंह को जानती हूं, उस आधार पर कह सकती हूं कि वह पक्के जेंटलमैन है… और हां मैं भी हनी सिंह की बहुत बड़ी फैन हूं।